झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बड़कागांव में ओवरलोड नौ वाहन जब्त, केरेडारी पुलिस ने की कार्रवाई - बड़कागांव से टंडवा

केरेडारी सीओ अरुण कुमार तिर्की ने सोमवार रात केरेडारी पुलिस की मदद से बड़कागांव से टंडवा की ओर जा रही छर्री लदे पांच ओवरलोड हाइवा और कोयला लदा एक ट्रक समेत कुल 9 वाहन जब्त किए.

Overload nine vehicles seized in Barkagaon
बड़कागांव में ओवरलोड नौ वाहन जब्त

By

Published : Feb 2, 2021, 7:06 PM IST

बड़कागांव : केरेडारी सीओ अरुण कुमार तिर्की ने सोमवार रात केरेडारी पुलिस की मदद से बड़कागांव से टंडवा की ओर जा रही छर्री लदे पांच ओवरलोड हाइवा और कोयला लदा एक ट्रक समेत कुल 9 वाहन जब्त किए. बाद में इन वाहनों को आगे की कार्रवाई के लिए परिवहन कार्यालय हजारीबाग पूरा ब्योरा भेज दिया.

बता दें कि सीओ अरुण कुमार तिर्की ने बताया कि काफी दिनों से नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से खनिज पदार्थों के परिवहन की शिकायतें आ रहीं थीं. ओवरलोड वाहनों के कारण सड़क भी खराब हो रही थी. इसकी गोपनीय सूचना पर थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस बल की मदद से चेकिंग की गई. इस दौरान इन सारे वाहनों को जब्त किया गया. इस बीच पकड़े गए वाहनों के कागजात की भी जांच की गई. संदेह के आधार पर उन्हें विभागीय करवाई के लिए भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें-गरीब कैदियों के लिए हाई कोर्ट लीगल सर्विस कमेटी की बड़ी पहल, मिली जमानत

ज्ञात हो कि बड़कागांव से टंडवा की ओर लगातार रात में छर्री से लदा ओवरलोड हाइवा ले जाया जा रहा है. एक चालान में दो से तीन बार छर्री परिवहन का गोरखधंधा जारी था. इससे सरकार को राजस्व का नुकसान भी हो रहा था. पुलिस और सीओ की ओर से जब्त जिन वाहनों में ओवरलोड छर्री लदा पाया गया. वहीं एक ट्रक कोयले से ओवरलोड था, इन सभी को जब्त कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details