बड़कागांव : केरेडारी सीओ अरुण कुमार तिर्की ने सोमवार रात केरेडारी पुलिस की मदद से बड़कागांव से टंडवा की ओर जा रही छर्री लदे पांच ओवरलोड हाइवा और कोयला लदा एक ट्रक समेत कुल 9 वाहन जब्त किए. बाद में इन वाहनों को आगे की कार्रवाई के लिए परिवहन कार्यालय हजारीबाग पूरा ब्योरा भेज दिया.
बता दें कि सीओ अरुण कुमार तिर्की ने बताया कि काफी दिनों से नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से खनिज पदार्थों के परिवहन की शिकायतें आ रहीं थीं. ओवरलोड वाहनों के कारण सड़क भी खराब हो रही थी. इसकी गोपनीय सूचना पर थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस बल की मदद से चेकिंग की गई. इस दौरान इन सारे वाहनों को जब्त किया गया. इस बीच पकड़े गए वाहनों के कागजात की भी जांच की गई. संदेह के आधार पर उन्हें विभागीय करवाई के लिए भेज दिया गया.