हजारीबागः नगर निगम के सफाईकर्मी एक बार फिर हड़ताल पर चले गए हैं. आउटसोर्सिंग पर काम करने वाले लगभग 240 कर्मी और ड्राइवर के हड़ताल पर जाने के बाद आज दिन भर सफाई कार्य प्रभावित रहा. आलम यह रहा कि सफाईकर्मी निगम कार्यालय के बाहर दिन भर जमे रहे, लेकिन उनसे न तो निगम के पदाधिकारी ने मुलाकात की और न ही एजेंसी ने.
इसे भी पढ़ें-EXCLUSIVE: सीएम के सुरक्षाकर्मियों का आरोप, न जांच कराई जा रही न कराया जा रहा इलाज
परिवार भुखमरी की कगार पर
सफाईकर्मी का कहना है कि संक्रमण काल के दौरान सफाईकर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सफाई की. उसी का यह परिणाम है कि हमें न तो निगम के पदाधिकारी पूछने वाले हैं और न ही हमारी कंपनी. ऐसे में हमारा परिवार भुखमरी की कगार पर है. हम अपने बच्चे को खाना तक नहीं दे पा रहे हैं. दिन भर इधर-उधर भटकते रहते हैं.
सफाईकर्मियों को वेतन दिलवाना प्राथमिकता
हजारीबाग नगर निगम की नगर आयुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि आउटसोर्सिंग के कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं. उनका कहना है कि उन लोगों को वेतन दिलवाना प्राथमिकता है. सबसे बड़ी समस्या यह आ रही है कि निगम के पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव होने के कारण आइसोलेशन में है. साथ ही कहा कि पदभार लिए हुए कुछ ही दिन हुआ है. ऐसे में इनकी समस्या क्या है इसे देख रही हूं. फिर भी अपील करती हूं कि वह काम पर लौट जाए, वेतन उन्हें दिया ही जाएगा.