झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में मुख्यमंत्री जन संवाद का किया गया आयोजन, विभिन्न योजनाओं की होगी निगरानी - ईटीवी झारखंड

राज्य के विभिन्न योजनाएं जैसे आंगनबाड़ी, मध्यान भोजन, शिक्षा, स्वास्थ, जन वितरण प्रणाली, इंदिरा आवास जैसी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र के जरिए दूर किया जा रहा है. इसे लेकर शुक्रवार को हजारीबाग में उपायुक्त से सीधी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

अधिकारियों को निर्देश देते उपायुक्त

By

Published : Jul 21, 2019, 5:25 PM IST

हजारीबाग: झारखंड में तकनीकी आधार पर कई कार्यक्रम चल रहे हैं. इन कार्यक्रमों में से एक है मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र. इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय से कई आदेश निर्गत किए जाते हैं. इसे लेकर हजारीबाग में उपायुक्त से सीधी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अपने कार्यालय से जुड़े.

देखें पूरी ख़बर
विभिन्न योजनाओं की होगी निगरानीझारखंड सरकार राज्य की कई योजनाएं जैसे आंगनबाड़ी, मध्यान भोजन, शिक्षा, स्वास्थ, जन वितरण प्रणाली, इंदिरा आवास जैसी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए जनसंवाद कार्यक्रम चला रही है. जिसमें मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में आए समस्याओं का निपटारा होता है और सरकार कई आदेश भी जारी करती है.2017 से 4500 से अधिक मामले पेंडिंगआंकड़ों के अनुसार 2017 से 4500 से अधिक मामले लंबित हैं. उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग किया और स्थिति की जानकारी ली. बैठक के बाद उपायुक्त ने कहा कि समस्याओं का निपटारा करने के लिए जिला प्रशासन काफी संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि जो भी समस्या आ रही हैं उनकी सही तरीके से जांच कर ही लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details