हजारीबाग, धनबाद, सिमडेगा:कोई भी मतदाता मताधिकार के उपयोग से न छूटे. इस उद्देश्य से इन दिनों झारखंड में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता सूची 2021 को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसे लेकर शनिवार को राज्य के कई जिलों में मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
इस कार्यक्रम के तहत 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक दावा आपत्ति प्राप्त करने की अवधि निर्धारित की गई है. इस दरम्यान आयोजित होने वाले विशेष कैंप में इच्छुक और छूटे हुए योग्य नागरिक निबंधन हेतु मतदाता सूची में शुद्धिकरण से संबंधित दावा कर सकते हैं. भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित तिथियों के अनुसार, मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज अथवा मतदाता सूची में नाम को शुद्धिकरण करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-नक्सल प्रभावित इलाके के लोग जिस एसपी अभियान से करते हैं प्यार, अब मूल कैडर में लौटेंगे
निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित तिथि के अनुसार दिनांक 28 और 29 नवंबर और 5 और 6 दिसंबर को विशेष कैंप का आयोजन सभी मतदान केंद्रों में किया जाएगा. बूथ लेबल ऑफिसर उपरोक्त तिथि को बूथ पर आकर आवेदन प्राप्त करेंगे. इसे लेकर हजारीबाग उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने जिलावासियों से अपील की है कि वो इस कार्यक्रम में हिस्सा लें और अपना नाम वोटर लिस्ट में सुनिश्चित करवाएं.