हजारीबाग: कोरोना की दूसरी लहर ने देश में तबाही मचा दी है. संक्रमण के मामले में हर दिन पुराने रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. देश में रोजाना रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आ रहे हैं और मौत का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में मरीजों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा थैरेपी वरदान साबित हो रहा है. हजारीबाग में भी प्लाज्मा की खोज के लिए श्रीनिवास डेंटल कॉलेज अस्पताल की ओर से शिविर का आयोजन किया गया ताकि प्लाजमा डोनर को चिन्हित किया जा सके.
मौजूदा वक्त में डॉक्टर कई दवा का इस्तेमाल रोगियों पर कर रहे हैं. इसके साथ ही साथ प्लाज्मा थैरेपी का भी इस्तेमाल जोर-शोर से किया जा रहा है, ताकि जल्दी से जल्दी मरीजों को आराम दिया जा सके. इस बाबत हजारीबाग के श्रीनिवास अस्पताल की ओर से झंडा चौक पर शिविर का आयोजन किया गया, जहां ऐसे व्यक्तियों की तलाश की गई जो संक्रमित हुए थे और बाद में स्वस्थ हो गए.