झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः प्लाज्मा दान के लिए शिविर का आयोजन, युवाओं ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा - हजारीबाग में प्लाज्मा दान के लिए जागरुकता

हजारीबाग में प्लाज्मा की खोज के लिए श्रीनिवास डेंटल कॉलेज अस्पताल की ओर से शिविर का आयोजन किया गया ताकि प्लाजमा डोनर को चिन्हित किया जा सके. इस शिविर के स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि ये कैम्प काफी कारगर साबित होगा. हम लोग लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं और युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा भी ले रहे हैं.

organizing camp for plasma donation in hazaribagh
प्लाज्मा की खोज के लिए श्रीनिवास डेंटल कॉलेज अस्पताल ने किया शिविर का आयोजन

By

Published : May 3, 2021, 8:30 AM IST

Updated : May 3, 2021, 9:10 AM IST

हजारीबाग: कोरोना की दूसरी लहर ने देश में तबाही मचा दी है. संक्रमण के मामले में हर दिन पुराने रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. देश में रोजाना रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आ रहे हैं और मौत का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में मरीजों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा थैरेपी वरदान साबित हो रहा है. हजारीबाग में भी प्लाज्मा की खोज के लिए श्रीनिवास डेंटल कॉलेज अस्पताल की ओर से शिविर का आयोजन किया गया ताकि प्लाजमा डोनर को चिन्हित किया जा सके.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें- पलामू के जवान की सड़क दुर्घटना में मौत, ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर जा रहे थे दिल्ली

मौजूदा वक्त में डॉक्टर कई दवा का इस्तेमाल रोगियों पर कर रहे हैं. इसके साथ ही साथ प्लाज्मा थैरेपी का भी इस्तेमाल जोर-शोर से किया जा रहा है, ताकि जल्दी से जल्दी मरीजों को आराम दिया जा सके. इस बाबत हजारीबाग के श्रीनिवास अस्पताल की ओर से झंडा चौक पर शिविर का आयोजन किया गया, जहां ऐसे व्यक्तियों की तलाश की गई जो संक्रमित हुए थे और बाद में स्वस्थ हो गए.

ताकि उनका प्लाज्मा संक्रमित मरीजों के लिए उपयोग में लाया जा सके. हजारीबाग जैसे छोटे शहर में प्लाज्मा थैरेपी के बारे में लोगों को जानकारी भी नहीं है. ऐसे में अस्पताल की ओर से लोगों को बताया भी गया कि आखिर प्लाज्मा थैरेपी होता क्या है और आप कैसे किसी रोगी की मदद कर सकते हैं.

प्लाज्मा थैरेपी के प्रति जागरुकता

ऐसे में हजारीबाग के कई युवाओं ने आकर अपना ब्लड सैंपल दिया, ताकि वे प्लाज्मा दान दे सकें. इस शिविर के स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि ये कैम्प काफी कारगर साबित होगा. लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं और युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा भी ले रहे हैं. वहीं रक्त देने वाले युवक भी कहते हैं कि अगर हमारे प्लाज्मा डोनेट करने से किसी की जान बच जाए तो ये हमारी खुशनसीबी है.

Last Updated : May 3, 2021, 9:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details