झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग:ऑनलाइन मॉडलिंग सौंदर्य प्रतियोगिता का होगा आयोजन, डिजिटल माध्यम से प्रतिभा को निखारने का मौका - हजारीबाग में ऑनलाइन मॉडलिंग प्रतियोगिता मिस्टर एंड मिस इंडिया 2020 का आयोजन

हजारीबाग के युवा इन दिनों ऑनलाइन मॉडलिंग सौंदर्य प्रतियोगिता मिस्टर एंड मिस इंडिया 2020 का आयोजन करने जा रहे हैं. इस बाबत पोस्टर विमोचन भी हजारीबाग नगर निगम की महापौर रोशनी तिर्की ने किया है. तरंग ग्रुप इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. कार्यक्रम का उद्देश्य युवा वर्ग को प्रोत्साहित करना है.

हजारीबाग:ऑनलाइन मॉडलिंग सौंदर्य प्रतियोगिता का होगा आयोजन
Online modeling beauty contest to be organized in Hazaribag

By

Published : Jun 30, 2020, 9:08 PM IST

हजारीबाग: समय के साथ-साथ परिस्थितियां भी बदलती है. पूरे विश्व में इन दिनों कई परिवर्तन हुए हैं. ऐसे में अब टैलेंट शो का भी तरीका बदलता जा रहा है. हजारीबाग में पहली बार ऑनलाइन मॉडलिंग सह सौंदर्य प्रतियोगिता मिस्टर एंड मिस इंडिया 2020 का आयोजन किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

मॉडलिंग सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन

हजारीबाग के युवा इन दिनों ऑनलाइन मॉडलिंग से सौंदर्य प्रतियोगिता मिस्टर एंड मिस इंडिया 2020 का आयोजन करने जा रहे हैं. इस बाबत पोस्टर विमोचन भी हजारीबाग नगर निगम की महापौर रोशनी तिर्की ने किया है. तरंग ग्रुप इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. कार्यक्रम का उद्देश्य युवा वर्ग को प्रोत्साहित करना है. कार्यक्रम के आयोजक और तरंग ग्रुप के निदेशक अमित कुमार ने बताया कि भारत का पहला ऐसा मॉडलिंग सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, जिसमें ऑडिशन से लेकर फिनाले तक सारी प्रतियोगिता ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें-सरकार ने टिक टॉक, यूसी ब्राउजर समेत 59 चीनी एप पर लगाया प्रतिबंध

प्रतियोगिता में 4 वर्ग के लोग लेंगे भाग

निदेशक ने कहा कि यह प्रतियोगिता उन लोगों के लिए सुनहरा अवसर है जो मॉडलिंग के क्षेत्र में कुछ करना चाहते हैं, लेकिन कोरोना के कारण घर में बंद हैं. वैसे लोग घर में रहकर ही इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. इस प्रतियोगिता में 4 वर्ग आयोजित की गई है. प्रथम वर्ग मिस्टर एंड मिस इंडिया, जो 17 से 25 साल के लोगों के लिए है. दूसरा मिस्टर एंड मिस टिन इंडिया, जो 11 से 16 साल के आयु वर्ग के लिए है और तीसरा मिस्टर एंड मिसेज इंडिया, जो 45 साल के लोगों के लिए है और चौथा मिस्टर एंड मिस लिटिल इंडिया, जो 4 से 10 साल तक के आयु वर्ग के लिए है.

विजेता को किया जाएगा पुरस्कृत

प्रतियोगिता का निर्णायक मंडली में हॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर विलियम्स बॉन्ड, अफगानी एक्टर अब्बास अली जादा, स्पेनिश फॉल्कन डांसर बैटरी कबालियों, फेमिना मिस इंडिया और केंपस प्रिंसेस 2019 झारखंड फाइनलिस्ट शिप्रा दुबे शामिल है. प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की जाएगी. पूरा कार्यक्रम निशुल्क है. प्रतिभागी व्हाट्सऐप नंबर के जरिए अपना अदाकारी और मॉडलिंग भेजेंगे. विजेता को पुरस्कार भी दिया जाएगा.

डिजिटल माध्यम के जरिए प्रतिभा को निखारने का मौका

वहीं, पोस्टर विमोचन में पहुंची हजारीबाग की मेयर रोशनी तिर्की ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम बच्चों के लिए बेहद ही अच्छा प्लेटफार्म साबित होगा. बच्चे कुछ क्रिएटिव काम कर पाएंगे और उनके जीवन में उत्साह रहेगा. नकारात्मक सोच भी खत्म होगी. ऐसे में इस तरह के कार्यक्रम आने वाले समय में मील का पत्थर भी साबित होगा, साथ ही बच्चे डिजिटल माध्यम के जरिए अपनी प्रतिभा को एक मंच में रख पाएंगे. अब यह देखने वाली बात होगी कि इस कार्यक्रम में कितने लोग हिस्सा लेते हैं, लेकिन यह बात अवश्य है कि वर्तमान समय में इस तरह का कार्यक्रम युवाओं के लिए उत्साहवर्धक भी है

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details