झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: तालाब में डूबने से एक छात्र की मौत, गांव में मातम - हजारीबाग में हादसा

हजारीबाग के रामजीता गांव में तालाब में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई. घटना के बाद गांव में मातम छा गया है. छात्र होली मनाने गांव आया था.

one-student-died-due-to-drowning-in-pond-in-hazaribag
छात्र की मौत

By

Published : Mar 31, 2021, 4:46 AM IST

हजारीबाग: जिले के चौपारण पंचायत बरहमौरिया के रामजीता में तालाब में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई. छात्र नहाने के लिए तालाब में गया था. इसी दौरान वो पानी की गहराई में चला गया. घटना के बाद गांव में मातम छा गया है.

इसे भी पढ़ें: हजारीबाग में फिर हुआ केरोसिन से विस्फोट, एक बच्ची गंभीर रूप से घायल

जानकारी के अनुसार रामजीता निवासी रौनीत पांडेय (18 वर्ष), पिता प्रह्लाद पांडेय अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था. इसी दौरान रौनीत समेत उसके अन्य दोस्त पानी की गहराई में डूबने लगा. कुछ लोगों ने तालाब में छलांग लगाकर सभी को बाहर निकाला. वहीं रौनीत की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बरही ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रह्लाद पांडेय के दो बेटे हैं, जिसमें रौनीत पांडेय छोटा था और वो हजारीबाग में रह कर पढ़ाई करता था. होली मनाने वह घर आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details