हजारीबागः बड़कागांव थाना (Barkagaon Police Station ) क्षेत्र के सीकरी गांव के रहने वाले चंद्रिका साव के पुत्र राहुल प्रसाद की रविवार शाम अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. राहुल प्रसाद किसी काम से राजा बाजी गए थे तभी अपराधियों ने उठाकर एनटीपीसी कार्यालय के पास ले गए और घटना को अंजाम देकर फारर हो गए.
यह भी पढ़ेंःपति ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या, खुद को किया सरेंडर
बताया जाता है कि राहुल प्रसाद के चचेरे भाई से जमीन विवाद है. इस विवाद को निपटाने को लेकर दोपहर में पंचायत बुलाई गई थी. इस पंचायत में सभी पक्षों के लोग बैठे थे लेकिन पंचायत की बात चचेरे भाई को स्वीकार नहीं हुई और बैठक स्थगित कर दी गई. इसके बाद शाम पांच बजे राहुल प्रसाद मोटरसाइकिल से राजा बाजी पहुंचे. जहां अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.