झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Sikri village of Barkagaon police station area

हजारीबाग के बड़कागांव थाना (Barkagaon Police Station ) क्षेत्र में अपराधियों ने राहुल प्रसाद को गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि राहुल प्रसाद शाम को राजा बाजी मोटरसाइकिल से पहुंचे थे, तभी अपराधियों ने उन्हें पकड़ा और एनटीपीसी कार्यालय के पास ले जाकर गोली मार दी.

one-person-shot-dead-in-hazaribag
गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या

By

Published : Aug 8, 2021, 10:45 PM IST

हजारीबागः बड़कागांव थाना (Barkagaon Police Station ) क्षेत्र के सीकरी गांव के रहने वाले चंद्रिका साव के पुत्र राहुल प्रसाद की रविवार शाम अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. राहुल प्रसाद किसी काम से राजा बाजी गए थे तभी अपराधियों ने उठाकर एनटीपीसी कार्यालय के पास ले गए और घटना को अंजाम देकर फारर हो गए.

यह भी पढ़ेंःपति ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या, खुद को किया सरेंडर

बताया जाता है कि राहुल प्रसाद के चचेरे भाई से जमीन विवाद है. इस विवाद को निपटाने को लेकर दोपहर में पंचायत बुलाई गई थी. इस पंचायत में सभी पक्षों के लोग बैठे थे लेकिन पंचायत की बात चचेरे भाई को स्वीकार नहीं हुई और बैठक स्थगित कर दी गई. इसके बाद शाम पांच बजे राहुल प्रसाद मोटरसाइकिल से राजा बाजी पहुंचे. जहां अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

स्थानीय लोगों की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल

गोली की आवाज स्थानीय लोगों ने सुनी तो वे घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर राहुल तड़प रहे थे तो आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से केरेडारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. इस अस्पताल से बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया. जब राहुल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

स्थानीय लोगों से की जा रही है पूछताछ

घटना की सूचना मिलते ही बड़कागांव थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि कुछ सुराग मिले. राहुल के परिवार वालों का भी बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details