हजारीबाग: जिला में इन दिनों सड़क दुर्घटना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला जिला में कोर्रा थाना के पतरातू चौक के पास का है. जहां दो मोटरसाइकिल की टक्कर में राहुल नामक युवक की मौत हो गयी. वहीं अन्य दो प्रीतम और देव कुमार गंभीर अवस्था में रिम्स रेफर कर दिया गया है.
हजारीबाग: सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल - हजारीबाग में सड़क दुर्घटना में एक की मौत
हजारीबाग में कोर्रा थाना के पतरातू चौक के पास दो मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं अन्य दो लोगों को गंभीर अवस्था में रिम्स रेफर कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-सरायकेलाः दो दिन बाद भी नहीं मिला नाबालिग का कटा सर, दुष्कर्म की आशंका
जानकारी के अनुसार मृतक राहुल हजारीबाग के शिवदयाल नगर में किराए के मकान में रहकर कंपिटीशन की तैयारी कर रहा था. उसकी पत्नी भी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. सुबह राहुल अपने घर रामगढ़ जाने के लिए वह घर से निकला और पतरातू चौक के पास सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया तेज कर दी है.