हजारीबाग: जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के जोकट में बोलेरो की चपेट में आने से एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस हादसे में दो अन्य महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज चौपारण सीएससी में किया जा रहा है.
हजारीबाग मे सड़क हादसों की बढ़ती रफ्तार! बोलेरो की चपेट में आने से महिला की मौत - महिला की मौत
तेज गति वाहन को लेकर कई नियम बनाये गये हैं. बावजूद इसके हादसे कम होने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को हजारीबाग के जोकट में बोलेरो की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई.
रोते परिजन
आक्रोशित ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग
जानकारी के अनुसार, सभी महिलाएं अपने निजी काम से गांव से कुछ दूर गई थी, वापसी के समय बोलेरो ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर NH2 को जाम कर यातायात व्यवस्था को ठप कर दिया है. थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मुआवजे का आश्वासन दिया. बोलेरो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया है.