हजारीबाग: जिले के बरही थाना क्षेत्र के करसो एनएच-33 पर खड़ी कंटेनर में एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि इस हादसा में तीन लोग घायल हो गए.
आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें हजारीबाग रेफर कर दिया गया. सभी लोग रांची के हरमू हाउसिंग कॉलोनी निवासी बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, सभी लोग कार में सवार होकर बिहार के नवादा से हरमू जा रहे थे. इसी दौरान करसो के पास कार अनियंत्रित होकर वहां खड़ी कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. ये सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं.