झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में 'विकासपीडिया' को लेकर कार्यशाला का आयोजन, आम जनता के सूचना और ज्ञान का माध्यम - 'विकासपीडिया' को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला

हजारीबाग में विकासपीडिया को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. दरअसल विकासपीडिया एक बहुभाषी वन स्टॉप नॉलेज पोर्टल है, जिसमें सरकार की योजना के विषय में विस्तृत जानकारी होती है, जो भारत सरकार का पोर्टल है.

हजारीबाग में 'विकासपीडिया' को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन, आम जनता के सूचना और ज्ञान का माध्यम
कार्यशाला

By

Published : Jan 22, 2020, 12:36 PM IST

हजारीबागः जिले में विकासपीडिया को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें बताया गया कि वह पोर्टल आम जनता के लिए लाभदायक है. रांची से आई पदाधिकारी ने बताया कि जो इंटरनेट उपयोग करते हैं वह इसके जरिए सूचना और ज्ञान को साझा करने का एक मंच प्रदान करता है. जिसमें आप अपनी बातों को रख भी सकते हैं. साथी-साथ स्थानीय भाषा का उपयोग किसमें किया गया है ताकि ग्रामीण लोगों को समझाया जा सके. यह भारत सरकार का महत्वपूर्ण पोर्टल है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- झारखंड में पत्थलगड़ी का क्या है इतिहास, डिटेल में जानें पूरी जानकारी

बहुभाषी पोर्टल

विकासपीडिया एक बहुभाषी वन स्टॉप नॉलेज पोर्टल है, जो समावेशी सामाजिक विकास प्राप्त करने के देश की विशिष्ट जरूरतों को लक्षित करता है. यह सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग के सहयोग और ज्ञान को साझा करने के लिए विभिन्न हित धारकों सरकारी गैर सरकारी संगठनों और निजी क्षेत्र को प्रेरित करता है. विकासपीडिया सामाजिक विकास के प्रमुख क्षेत्रों को महत्व देते हुए वंचित समुदाय की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए जानकारी स्थानीय भाषा में प्रदान करता है. इसके साथ सहयोगात्मक विषय सामग्री की रचना और सूचना प्रचार करने वाले एक सहायक दीर्घकालीन व्यापार मॉडल की रूपरेखा भी प्रस्तुत करता है. इसके अंतर्गत कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक कल्याण, ऊर्जा की विस्तृत जानकारी दी जाती है. साथ ही साथ सरकार की ओर से जो विकास योजना चल रही है, उसकी भी विस्तृत जानकारी इस पोर्टल में रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details