झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में 1 साइबर अपराधी गिरफ्तार, लड़कियों की तस्वीर भेजकर करता था ठगी - हजारीबाग में साइबर अपराधी गिरफ्तार

हजारीबाग पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसके बावजूद साइबर अपराध की घटना थम नहीं रही है. इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है.

one cyber criminal arrested in Hazaribag
हजारीबाग में 1 साइबर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Dec 30, 2020, 8:30 PM IST

हजारीबाग: जिले की बरकट्ठा पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने दो मोबाइल, एक लैपटॉप और एक कार को जब्त किया है. पुलिस लगातार साइबर अपराधियों पर नकेल कस रही है.

मामले में थाना प्रभारी विद्यासागर चौरसिया ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के तुइयो में कुछ युवक एक वेबसाइट के जरिए लड़कियों की तस्वीर दूसरे-दूसरे राज्यों में भेज कर ठगी का काम करते हैं. इसी बीच पुलिस ने इंद्रदेव चौधरी और जागो चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

ये भी पढ़ें-ऐसा क्या हुआ कि भावुक हो गये मुख्यमंत्री, अधिकारियों से क्यों मांगा सहयोग, पढ़ें रिपोर्ट

ममाले की पुष्टि होने के बाद कांड संख्या 243/20,66,67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उसके पास से पुलिस ने दो मोबाइल, एक लैपटॉप और एक गाड़ी को बरामद किया है. बता दें कि बरकट्ठा थाना क्षेत्र से साइबर अपराध के मामले में दर्जन भर युवक पहले भी जेल जा चुके हैें. इसके बावजूद लोग इस काम को करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details