झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: एक साइबर अपराधी को किया गया गिरफ्तार, अन्य साथी के नाम आए सामने - cyber criminal in hazaribag

हजारीबाग जिले के बरकट्ठा में सोमवार को एक साइबर अपराधी की गिरफ्तारी का मामला सामने आया है. बता दें पकड़ा गया साइबर अपराधी पैसे की उगाही करता था. वहीं पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी ने अन्य साथी के भी नाम बताए हैं.

one cyber criminal arrested in hazaribag
साइबर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Aug 24, 2020, 7:14 PM IST

बरकट्ठा, हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. बाहरी लोगों से आपत्तिजनक तस्वीर के माध्यम से पैसे की उगाही करता था. एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता करते हुए इस बात की जानकारी दी है.

देखें पूरी खबर

साइबर अपराधी गिरफ्तार
एसडीपीओ मनीष कुमार ने बताया कि बरकट्ठा थाना क्षेत्र के कपका निवासी सुरेश पंडित पिता टेकलाल पंडित है, जो स्टूडियो का संचालक है. skokka websites के माध्यम से बाहरी लोगों से संपर्क करके व्हाट्सएप के जरिए लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीर भेजा करता था. फर्जी कॉल गर्ल के नाम लाखों रुपये की ठगी की जा रही थी. इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गई, जिसके बाद विशेष टीम गठित करते हुए अपराधी की गिरफ्तार की गई. इस गिरोह के अन्य कई लोगों का भी नाम भी सामने आया है, इसको लेकर पुलिस ने कहा कि उनकी भी गिरफ्तारी की जल्द की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-हजारीबागः युवक की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में दहशत का माहौल


इस तरह संचालित होता है skokka website
बरकट्ठा थाना क्षेत्र के कई गांव में युवा वर्ग मोबाइल से फर्जी आईडी का इस्तेमाल करके बड़े-बड़े शहरों में आईडी डालकर लोगों को आपत्तिजनक तस्वीरों के साथ नंबर भी डालते है. वेबसाइट का पेज में ऑप्शन खुलने के साथ नंबर पर संपर्क करके ग्रहकों को व्हाट्सएप पर फोटो डाल कर झांसे में लेकर ऑनलाइन खाते, एटीएम, पेटीएम, गूगल-पे से पैसे मंगवाते हैं, फिर ग्राहक का फोन नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल देते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details