हजारीबाग: जिला के चौपारण थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में 2 खेलते बच्चों के सामने अचानक एक बंदर आ गया. बंदर को देख भयभीत होकर दोनों बच्चे भागने लगे और भागते-भागते दोनों एक कुएं में गिर गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए बरही के अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस 15 जनवरी को 5 हजार किसानों के साथ करेगी राजभवन घेराव, आरपीएन सिंह भी रहेंगे मौजूद