झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः हत्या का आरोपी हुआ गिरफ्तार, अवैध संबंध में हुआ था कत्ल - हजारीबाग पुलिस खबर

हजारीबाग जिले में पुलिस ने ढाढर नदी के किनारे से एक युवक का शव बरामद किया था. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें अवैध संबंध की जानकारी होने के चलते युवक की हत्या की गई.

hazaribag news
हजारीबाग में हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 31, 2020, 5:23 PM IST

Updated : Jul 31, 2020, 5:55 PM IST

हजारीबाग: जिले के चौपारण प्रखंड के भगहर परसातरी में गुरुवार को ढाढर नदी किनारे सुधीर भुइयां का शव झाड़ी से पाया गया. इससे क्षेत्र में खौफ का माहौल बन गया था. पुलिस ने इस मामले में मृतक की मां के आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 267/20 में धारा 302, 201, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इसमें चोहन भुइयां पिता सहदेव भुइयां और एक महिला को आरोपी बनाया गया है. इसमें चोहन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वहीं आरोपी महिला अब भी फरार है.


युवक को मारने का बनाया मन
पूरा मामला पंचायत भगहर के ग्राम परसातरी का है. जहां परसातरी के प्रेमी चोहान भुइयां का गांव की ही एक विधवा महिला से अवैध संबंध था. उसकी भनक गांव-टोला के लोगों को हो गई थी. किसी ने इस बात की परवाह नहीं किया, लेकिन गांव के ही सुधीर भुइयां को इस बात की भनक लग चुकी थी. इस बात को लेकर सुधीर ने चोहन को मना करता था. मना करने के बाद भी सुधीर ने उन दोनों एक दिन साथ में देख लिया था. इससे परेशान हो प्रेमी चोहन ने सुधीर को मारने का मन बना लिया था.


इसे भी पढ़ें-हजारीबाग: नदी किनारे मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस


हत्या के बाद शव को नदी में फेंका
बुधवार की रात लगभग 10 बजे चोहन सुधीर को घर से बुलाकर ले गया और हत्या कर शव को ढ़ाढर नदी किनारे झाड़ी में फेंक दिया. सूचना पाकर प्रशिक्षु एसआई जय कुमार और एएसआई सहदेव मुंडा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां गुरुवार देर शाम को शव थाना लाया गया और शुक्रवार को सुबह पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया. बता दें कि पिछले एक सप्ताह के अंदर चौपारण में 2 लोगों की निर्मम हत्या की जा चुकी है.

Last Updated : Jul 31, 2020, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details