हजारीबाग:जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते दिनों 7 लोगों के संक्रमित होने की सूची जिला प्रशासन के पास पहुंच चुकी है. ऐसे में जिला प्रशासन अब काफी सख्त हो गई है और जिन लोगों की पहचान की गई है उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाला जा रहा है. जो बातें सामने आ रही है वह हजारीबाग वासियों के लिए चिंता की बात है.
37 एक्टिव मरीज
हजारीबाग जिला अब पूरे झारखंड में सबसे अधिक संक्रमित जिले के रूप में देखा जा रहा है. जहां अब तक कुल 37 एक्टिव मरीज है, जबकि तीन स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं. ऐसे में जिला प्रशासन अब काफी सक्रिय हो गया है. जिन सात लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है, उन सभी का कांटेक्ट हिस्ट्री अलग-अलग है. सभी अलग-अलग गाड़ियों से अलग-अलग जगह के लिए निकले थे. ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि लगभग 120 से लेकर 200 लोगों से उनका डायरेक्ट कांटेक्ट रहा है.
जिला प्रशासन चिंतित
सबसे आश्चर्य की बात यह है कि किन लोगों से उनका कांटेक्ट हुआ है और वे लोग कहां है, इसकी जानकारी जिला प्रशासन के पास नहीं है. जिला प्रशासन उन लोगों की अब तलाश कर रही है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति संक्रमित रहा तो कई अन्य लोगों को भी संक्रमित कर सकता है. इस बात को लेकर जिला प्रशासन काफी चिंतित है. हजारीबाग उपायुक्त का कहना है कि जो लोग आए थे. उनमें से कुछ बस, ट्रक और अपनी प्राइवेट गाड़ियों से पहुंचे हैं. ऐसे में सभी लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त किया जा रहा है.