झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या, भीड़-भाड़ वाले जगहों से दूर रहने की अपील - हजारीबाग में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी

हजारीबाग जिला अब पूरे झारखंड में सबसे अधिक संक्रमित जिले के रूप में देखा जा रहा है. जहां अब तक कुल 37 एक्टिव मरीज है, जबकि तीन स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं. ऐसे में जिला प्रशासन अब काफी सक्रिय हो गया है.

हजारीबाग में बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या
Number of corona infected increasing in Hazaribagh

By

Published : May 23, 2020, 10:02 PM IST

हजारीबाग:जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते दिनों 7 लोगों के संक्रमित होने की सूची जिला प्रशासन के पास पहुंच चुकी है. ऐसे में जिला प्रशासन अब काफी सख्त हो गई है और जिन लोगों की पहचान की गई है उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाला जा रहा है. जो बातें सामने आ रही है वह हजारीबाग वासियों के लिए चिंता की बात है.

देखें पूरी खबर

37 एक्टिव मरीज

हजारीबाग जिला अब पूरे झारखंड में सबसे अधिक संक्रमित जिले के रूप में देखा जा रहा है. जहां अब तक कुल 37 एक्टिव मरीज है, जबकि तीन स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं. ऐसे में जिला प्रशासन अब काफी सक्रिय हो गया है. जिन सात लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है, उन सभी का कांटेक्ट हिस्ट्री अलग-अलग है. सभी अलग-अलग गाड़ियों से अलग-अलग जगह के लिए निकले थे. ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि लगभग 120 से लेकर 200 लोगों से उनका डायरेक्ट कांटेक्ट रहा है.

जिला प्रशासन चिंतित

सबसे आश्चर्य की बात यह है कि किन लोगों से उनका कांटेक्ट हुआ है और वे लोग कहां है, इसकी जानकारी जिला प्रशासन के पास नहीं है. जिला प्रशासन उन लोगों की अब तलाश कर रही है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति संक्रमित रहा तो कई अन्य लोगों को भी संक्रमित कर सकता है. इस बात को लेकर जिला प्रशासन काफी चिंतित है. हजारीबाग उपायुक्त का कहना है कि जो लोग आए थे. उनमें से कुछ बस, ट्रक और अपनी प्राइवेट गाड़ियों से पहुंचे हैं. ऐसे में सभी लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-बिहार की बहादुर बेटी ज्योति के साहस की कायल हुईं इवांका ट्रंप

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

इसे लेकर हजारीबाग उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि वो भीड़-भाड़ वाले इलाकों में न जाएं और खुद को संयमित रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. उनका कहना है कि शनिवार को लगभग 1236 मजदूर मुंबई से पहुंचने वाले हैं. ये वैसे मजदूर हैं जो रजिस्टर्ड है. इसके अलावा कई और लोग भी हैं जो चोरी छिपे जिला में प्रवेश कर रहे हैं. अभी तक 15 हजार से अधिक लोग बाहर से आ चुके हैं. आने वाले 3 से 5 दिनों के अंदर 12 हजार और लोग हजारीबाग में आ सकते हैं. ऐसे में आने वाला 7 से 10 दिन बेहद ही संवेदनशील है.

सोशल पुलिसिंग पर भरोसा

बता दें कि हजारीबाग में अब तक 2439 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं, जिसमें से 1851 नेगेटिव आया है. 37 का पॉजिटिव रिजल्ट आया है और तीन स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं, 547 के रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. हजारीबाग के उपायुक्त ने कहा कि उन्हें सोशल पुलिसिंग पर विशेष रूप से भरोसा है. क्योंकि यही वे लोग हैं जो लोगों को सही जानकारी देंगे कि कौन व्यक्ति कहां से और कैसे आया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details