झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एनटीपीसी के कोल डम्प में लगी आग, 2000 टन कोयला जलकर खाक, अबतक नहीं पाया गया आग पर काबू - ईटीवी झारखंड न्यूज

हजारीबाग में एनटीपीसी कोल माइन्स पकरी बरवाडीह कोल खदान के पास कोल डम्प में 1.5 लाख टन कोयला में आग लग गई. कोयले में आग लगने का कारण तापमान का अचानक बढ़ना को बताया जा रहा है. आग लगने से लगभग 10 से 15 लाख रूपये का कोयला जलने का अनुमान लगाया गया है.

कोल डम्प में लगी आग

By

Published : Jun 29, 2019, 1:13 PM IST

हजारीबाग: जिले के एनटीपीसी कोल माइन्स पकरी बरवाडीह कोल खदान के पास कोल डम्प में 1.5 लाख टन कोयला में आग लग गई. यह आग लगभग एक सप्ताह से लगी हुई है. यहां पर कोयला मां अंबे कंपनी के द्वारा डंप किया जाता है.

देखें पूरी खबर

कोयले में आग लगने का कारण तापमान का अचानक बढ़ना को बताया जा रहा है. एनटीपीसी के माइनिंग इंजीनियर का कहना है कि यह एक प्राकृतिक घटना है. जब तापमान अधिक होती है और पहली बारिश होती है उस वक्त इस तरह की घटना घटती है. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि लगभग 2000 टन कोयला में आग लगी है, जिसे क्रमबद्ध तरीके से बूझाया जा रहा है.

आग लगने के कारण वहां पर जो कोयला ठीक है उसे ट्रांसपोर्ट के जरिए थर्मल पावर स्टेशन भेजा जा रहा है. माइनिंग इंजीनियर ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए कई तरह के यंत्र लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि अगले तीन दिनों के अंदर आग पर काबू पा लिया जाएगा. आग लगने से लगभग 10 से 15 लाख रूपये का कोयला जलने का अनुमान लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details