झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः जेडीयू की उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय बैठक, संगठन विस्तार पर चर्चा - झारखंड अपडेट

जनता दल यूनाइटेड झारखंड में पैठ जमाने की कोशिश में है. संगठन का विस्तार और मजबूती को लेकर पार्टी हर स्तर पर लगातार बैठक कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के 4 जिला के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई.

North Chhotanagpur division level JDU meeting in hazaribag
जेडीयू की बैठक

By

Published : Feb 25, 2021, 8:03 AM IST

हजारीबागः जनता दल यूनाइटेड झारखंड में अपना दायरा बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. इस बाबत सभी प्रमंडलों में बैठकों का दौर जारी है. इसी क्रम में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के 4 जिला के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ जेडीयू ने बैठक की.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- हजारीबागः शहीद सुभाष बारला की याद में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, कृषि मंत्री हुए शामिल


विधानसभा चुनाव भले ही 2024 में हो, लेकिन जनता दल यूनाइटेड इसकी तैयारी झारखंड में अभी से ही करना शुरु कर दी है. कहा जाए तो पार्टी अपना राजनीतिक धरातल तलाश करने की कोशिश शुरू कर दिया गया है. इस बाबत उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के 4 जिला के कार्यकर्ता और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई. जिसमें संगठन को कैसे मजबूत किया जाए इस पर मंथन और चिंतन किया गया.

इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपना सुझाव भी दिया और कहा कि हम लोगों को अभी से ही जनता के बीच में रहना है, उनका हमदर्द बनना है, स्थानीय मुद्दों को लेकर आगे भी बढ़ना है. इससे जब चुनाव हो तो हमें परेशानी ना हो. साथ ही साथ पार्टी आने वाले समय में कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान भी चलाने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details