हजारीबाग: बरकट्ठा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अमित यादव का नामांकन रद्द होने की अटकलों पर विराम लग गया है. उनका नामांकन निर्वाची पदाधिकारी संतोष सिंह ने मंजूर कर लिया है. जिसके बाद उनके समर्थकों का गुस्सा शांत हुआ.
बरकट्ठा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन मंजूर, BJP पर लगाया आरोप - झारखंड महासमर
बरकट्ठा विधानसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी अमित यादव का नामांकन रद्द होने की खबरें तेज थी. जिस पर निर्वाची पदाधिकारी संतोष सिंह ने विराम लगा दिया है. पदाधिकारी ने निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन मंजूर कर लिया है. वहीं, निर्दलीय अमित यादव ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी ने षड्यंत्र के तहत मेरा नामांकन होल्ड पर रखवाया था.
निर्दलीय प्रत्यासी अमित यादव
ये भी देखें- अजित पवार बोले- NCP में हूं और रहूंगा, फडणवीस बोले- सही समय पर देंगे जवाब
इस संबंध में प्रत्याशी अमित कुमार यादव ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी ने षड्यंत्र के तहत मेरा नामांकन होल्ड पर रख दिया था. जिसके बाद लगातार हमारे समर्थकों में उबाल था, उन्होंने कहा कि उन्हें निर्वाची पदाधिकारी पर भरोसा था और मेरा नामांकन निर्वाची पदाधिकारी संतोष सिंह ने मंजूर कर लिया है.