झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव-2019: तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, नाम की घोषणा होने से पहले ही JMM नेता ने खरीदा पर्चा - हजारीबाग समाहरणालय

हजारीबाग समाहरणालय में शनिवार से विधानसभा निर्वाचन-2019 के तहत नामांकन पत्र मिलना शुरू हो गया है. पहले दिन ही 24-मांडू और 25-हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के लिए 3-3 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदा है. वहीं, जेएमएम नेता और मांडू सीट के संभावित उम्मीदवार फागु बेसरा ने नाम घोषणा से पहले ही नामांकन पत्र खरीद लिया है.

नामांकन पत्र खरीदते उम्मीदवार

By

Published : Nov 17, 2019, 1:51 PM IST

हजारीबाग: विधानसभा चुनाव-2019 के तीसरे चरण की अधिसूचना जारी होते ही नामांकन पत्र बिकने शुरू हो चुके है. जिला समाहरणालय में शनिवार को पहले दिन ही विधानसभा निर्वाचन-2019 के तहत कई लोगों ने नामांकन फार्म खरीदा. हालांकि इसमें वैसे नेता भी शामिल हैं, जो किसी न किसी पार्टी से दावेदार तो हैं, लेकिन उनके नाम की घोषणा नहीं हुई है.

देखें पूरी खबर

हजारीबाग समाहरणालय में शनिवार से विधानसभा निर्वाचन-2019 के तहत नामांकन पत्र मिलना शुरू हो गया है. पहले दिन कई निर्दलीय और पार्टी उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा, जिसमें जेएमएम नेता और पार्टी से टिकट की दावेदारी रखने वाले फागु बेसरा ने भी टिकट खरीद लिया है, लेकिन जेएमएम की ओर से अभी नामों का ऐलान होना बाकी है. ऐसे में फागु बेसरा ने नाम घोषणा से पहले ही नामांकन पत्र खरीद कर बागी होने की संभावना जाहिर कर दी है. फागु बेसरा के प्रतिनिधि और अधिवक्ता संजीव कुमार सिन्हा ने उनके लिए नामांकन पत्र खरीदा.

फागु बेसरा के अधिवक्ता ने बताया कि फागु बेसरा मांडू विधानसभा सीट के लिए जेएमएम के संभावित उम्मीदवार हैं, इसलिए यह नामांकन पत्र खरीदा गया है. वहीं, पार्टी की ओर से नाम घोषणा के सवाल पर फागु बेसरा के वकील ने बताया कि उन्हें पूरा विश्वास है कि पार्टी उन्हें अपना उम्मीदवार जरूर बनाएगी. ऐसे में पूरे राज्य में यह पहला मामला होगा जहां पार्टी की ओर से नाम जारी होने से पहले ही टिकट के दावेदार ने नामांकन पत्र खरीदा हो. वहीं, इस बार माना जा रहा है कि मांडू विधानसभा सीट से जेएमएम इस बार अपना उम्मीदवार बदल भी सकता है.

ये भी पढ़ें- BJP के नाराज विधायक फूलचंद मंडल ने थामा JMM का दामन, शिबू सोरेन के समक्ष ग्रहण की पार्टी की सदस्यता

बता दें कि हजारीबाग समाहरणालय में शनिवार को पहले दिन 25-हजारीबाग विधानसभा सीट के लिए 3 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदा है. तीनों प्रत्याशियों ने निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र की खरीदारी की है. जिसमें प्रकाश कुमार, जय लाल कुमार और नदीम खान शामिल हैं. वहीं, 24- मांडू विधानसभा सीट के लिए भी 3 अभ्यर्थियों ने पत्र खरीदा है, जिसमें महेंद्र पाठक सीपीआई से, निर्मल महतो आजसू से और फागु बेसरा जेएमएम की टिकट से चुनाव लड़ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details