हजारीबाग:जिले से अगर कोई भी मजदूर पैदल अपने घर जाएगा तो हजारीबाग उपायुक्त उस क्षेत्र में पड़ने वाले थाना प्रभारी और इंसिडेंट कमांडर पर कार्रवाई करेंगे. हजारीबाग जिला प्रशासन चाहता है कि कोई भी व्यक्ति क्षेत्र से गुजर रहा हो तो उसे घर तक सम्मान के साथ पहुंचाया जाए.
कैंप में खाने-पीने की है व्यवस्था
कोई भी मजदूर हजारीबाग जिले से पैदल गुजरेगा तो थाना प्रभारी और इंसिडेंट कमांडर पर कार्रवाई की जाएगी. हजारीबाग जिला प्रशासन चाहता है कि उनके क्षेत्र से कोई भी व्यक्ति पैदल ना जाए. अगर उसका घर दूर है तो जिला प्रशासन उस व्यक्ति को घर तक पहुंचाएगा, साथ ही उसे रहने और खाने की भी व्यवस्था दी जाएगी. इस बाबत तैयारी पूरी कर ली गई है. हजारीबाग जिले के दो जगहों पर अस्थाई रूप से कैंप भी लगाया गया है. पहला कैंप झारखंड-बिहार सीमा के चौरदाहा में लगाया गया है और दूसरा सदर विधानसभा क्षेत्र के वेल्स ग्राउंड में. यहां मजदूरों के लिए खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की गई है.