हजारीबाग: जिले के बरही चौक के सभी मार्गों पर 50 मीटर की दूरी तक नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया गया है. एसडीओ डॉ कुमार ताराचंद ने हमेशा व्यस्त रहने वाला बरही चौक पर इस आदेश का पालन कराने का निर्देश पुलिस प्रशासन को दे दिया है.
इस संबंध में बरही एसडीओ डॉ कुमार ताराचंद ने आदेश निकालते हुए कहा हैं कि अक्सर देखा जाता है कि बरही चौक क्षेत्र के गया रोड, धनबाद रोड, हजारीबाग रोड और पटना रोड़ में अनावश्यक वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है और बहुत से फल-सब्जी विक्रेताओं का ठेला भी सड़क पर लगा कर अतिक्रमित किया जाता है. जिसके कारण बरही चौक क्षेत्र में वाहन दुर्घटना घटित होते रहती है. उन्होंने तत्काल विधि-व्यवस्था संधारण और मोटर व्हीकल एक्ट के 1988 की धारा 122, 126, 127 और 117 के विभिन्न धाराओं में निहित प्रावधानों से आलोक में बरही चौक क्षेत्र के गया रोड, धनबाद रोड, हजारीबाग रोड व पटना रोड में चौक से 50 मीटर की दूरी पर अनावश्यक वाहनों को खड़ा करने, फल और सब्जी विक्रेताओं का ठेला को सड़क पर लगाने को नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया है.