हजारीबाग: एनएच-100 की खराब स्थिति पर ईटीवी भारत कई माह से जिम्मेदारों का ध्यान खींच रहा है. अब जाकर एनएचएआई प्रशासन जागा है. हजारीबाग नगर निगम की नगर आयुक्त माधवी मिश्रा ने बताया है कि एनएच-100 पर बने बड़े-बड़े गड्ढों के भरने का काम जल्द शुरू किया जाएगा. सिंघानी से लेकर कटकमदाग तक सड़क निर्माण भी किया जाएगा, जिसका टेंडर भी कर दिया गया है.
लोगों ने किया था विरोध-प्रदर्शन
हजारीबाग में एनएच-100 की खराब स्थिति को लेकर पिछले कई महीनों से विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. इसको लेकर विधानसभा में भी विधायक धरने पर बैठे थे. इन सड़कों की खराब हालत पर ध्यान खींचने के लिए कभी लोगों ने हजारीबाग में धनरोपनी किया तो कभी हल चलाया. पिछले दिनों उग्र स्थानीय लोगों ने सड़क तक जाम कर दिया था तो कुछ लोगों ने पैदल मार्च निकालकर अपना आक्रोश जाहिर किया. इस बाबत सड़क की समस्या को लेकर ईटीवी भारत ने भी लोगों के दर्द को साझा किया था. समस्या को देखते हुए एनएचएआई के पदाधिकारियों के साथ नगर आयुक्त की बैठक भी हुई है.