झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: NH-100 के गड्ढों को जल्द भरवाएगा एनएचएआई, सिंघानी से कटकमदाग तक सड़क भी बनेगी

हजारीबाग में एनएच-100 की खराब स्थिति को लेकर पिछले कई महीनों से विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. इन सड़कों को लेकर जिले में कई तरह से प्रदर्शन भी किया गया था. इस बाबत सड़क की समस्या को लेकर ईटीवी भारत ने भी लोगों के दर्द को साझा किया था, जिसके बाद अब सड़क बनाने पर सहमति बन गई है.

NHAI will repair pits of NH-100 soon in hazaribag
NH-100 के गड्ढों को जल्द भरवाएगा एनएचएआई

By

Published : Sep 26, 2020, 5:13 PM IST

हजारीबाग: एनएच-100 की खराब स्थिति पर ईटीवी भारत कई माह से जिम्मेदारों का ध्यान खींच रहा है. अब जाकर एनएचएआई प्रशासन जागा है. हजारीबाग नगर निगम की नगर आयुक्त माधवी मिश्रा ने बताया है कि एनएच-100 पर बने बड़े-बड़े गड्ढों के भरने का काम जल्द शुरू किया जाएगा. सिंघानी से लेकर कटकमदाग तक सड़क निर्माण भी किया जाएगा, जिसका टेंडर भी कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

लोगों ने किया था विरोध-प्रदर्शन

हजारीबाग में एनएच-100 की खराब स्थिति को लेकर पिछले कई महीनों से विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. इसको लेकर विधानसभा में भी विधायक धरने पर बैठे थे. इन सड़कों की खराब हालत पर ध्यान खींचने के लिए कभी लोगों ने हजारीबाग में धनरोपनी किया तो कभी हल चलाया. पिछले दिनों उग्र स्थानीय लोगों ने सड़क तक जाम कर दिया था तो कुछ लोगों ने पैदल मार्च निकालकर अपना आक्रोश जाहिर किया. इस बाबत सड़क की समस्या को लेकर ईटीवी भारत ने भी लोगों के दर्द को साझा किया था. समस्या को देखते हुए एनएचएआई के पदाधिकारियों के साथ नगर आयुक्त की बैठक भी हुई है.

ये भी पढ़ें-एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन पर रामोजी राव ने जताया दुख

सड़क की मरम्मत का काम जल्द होगा शुरू

इस दौरान नगर आयुक्त को एनएचएआई के पदाधिकारी ने आश्वस्त कराया कि सड़क पर जो भी गड्ढे हैं, उसे पहले भरने का काम किया जाएगा. हजारीबाग के सिंघानी से लेकर कटकमदाग तक लगभग 12 किलोमीटर तक सड़क का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. बहुत जल्द ही यहां काम शुरू कर दिया जाएगा. ताकि, लोगों की समस्या दूर हो सके. जिस तरह से एनएच के पदाधिकारियों ने आश्वस्त कराया है कि सड़क की मरम्मत का काम बहुत जल्द शुरू हो जाएगा और नई सड़क का निर्माण भी होगा. इस खबर को लेकर लोगों में खुशी भी है, लेकिन यह देखने वाली बात होगी कि यह प्रक्रिया कब तक पूरी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details