हजारीबाग: जिले के चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉ धीरज कुमार के खिलाफ इलाज में लापरवाही का मामला दर्ज कराया गया है. गुरुवार को इलाज के बाद लगभग पांच महीने के नवजात की मौत हो गई थी. पुलिस ने बच्चे के पिता अशोक भुइयां की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया है, जिसमें पीड़ित परिवार ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें-चतरा में डॉक्टर की करामात, सदर अस्पताल में मौत के बाद भी होता है इलाज
क्या था मामला
11 मार्च को पपरो निवासी अशोक भुईयां के 5 महीने के नवजात बच्चे की मौत घर में हो गई. मौत के बाद नवजात को लेकर पायल फार्मा के सामने परिजनों ने जमकर हंगामा किया गया. इस संबंध में नवजात के पिता अशोक भुईयां ने बताया कि उनका बच्चा बीमार था, जिसका इलाज कराने के लिये वह निजी क्लीनिक में डॉ धीरज कुमार के पास गए. उन्होंने इलाज करके दवा दी. घर पर दवा खिलाने के बाद उसकी हालत और बिगड़ने लगी और देखते ही देखते बच्चे ने दम तोड़ दिया. परिजनों का कहना है कि उसके बच्चे की मौत अप्रशिक्षित कंपाउंडर के सुई देने से हुई है.