झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः डॉक्टरों की लापरवाही से नवजात की मौत, महिला की हालत गंभीर - हजारीबाग में डॉक्टरों की लापरवाही

बाजार रोड स्थित शांति सेवा सदन नर्सिंग होम में झोलाछाप डॉक्टर के ऑपरेशन से एक नवजात की मौत हो गई और महिला जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है.

नवजात की मौत
नवजात की मौत

By

Published : Sep 2, 2020, 3:23 PM IST

Updated : Sep 2, 2020, 3:36 PM IST

हजारीबागः जिले में डॉक्टरों की लापरवाही से एक नवजात की मौत हो गई वहीं, महिला जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है. जानकारी के अनुसार बरकट्ठा थाना क्षेत्र बाजार रोड स्थित शांति सेवा सदन नर्सिंग होम में प्रसव के लिए एक महिला भर्ती हुई. महिला का झोलाछाप डॉक्टर ने ऑपरेशन कर दिया इससे बच्ची की मौत हो गई. वहीं प्रसूता जिंदगी और मौत से जूझ रही है. फिलहाल थाने में मामला दर्ज कर लिया गया.

नवजात की मौत पर हंगामा.

बरकट्ठा प्रखंड के शिलाडीह निवासी व राजद नेता हसमत अली की भतीजी गजला परवीन 27 अगस्त को प्रसव के लिए नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया, जहां झोला छाप डॉक्टरों ने नॉर्मल डिलेवरी कहकर भर्ती किया.

मरीज का दो जगह ऑपरेशन कर दिया. इससे नवजात की हालत गंभीर हो गई. आनन फानन में नवजात शिशु को रेफर हजारीबाग किया गया, जहां नवजात की मौत हो गई. प्रसूता की हालत खराब देखकर झोलाछाप डॉक्टर सहित स्टाफ नर्सिंग होम से फरार हो गए. मरीज की हालत चिंता जनक बनी हुई है.

वह आरोग्यम हॉस्पिटल हजारीबाग में जिंदगी और मौत से जूझ रही है. मामले को लेकर राजद नेता हसमत अली ने नर्सिंग होम के खिलाफ बरकट्ठा थाना में मामला दर्ज करवाया है.

यह भी पढ़ेंःबंगाल में 3 दिनों का लॉकडाउन, कई ट्रेनों का परिचालन रद्द

पीताम्बर सिंह एवं भोला प्रसाद पर मामला दर्ज हुआ है. दोनों ने मिलकर ही मरीज का ऑपरेशन किया था तब से फरार है. चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर रजनीकांत ने बताया कि हमें सूचना प्राप्त हुई है. लिखित कोई शिकायत करता है तो करेंगे करवाई.

प्रखंड में दर्जनों ऐसे नर्सिंग होम हैं जिसमें एमबीबीएस डॉ नहीं हैं. फिर कैसे ये संचालित हो रहे हैं यह जांच का विषय है. जरूरत है ऐसे नर्सिंग होम पर कार्रवाई की, ताकि पैसे की लालच में किसी की जान न जाए.

Last Updated : Sep 2, 2020, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details