हजारीबागः जिले में डॉक्टरों की लापरवाही से एक नवजात की मौत हो गई वहीं, महिला जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है. जानकारी के अनुसार बरकट्ठा थाना क्षेत्र बाजार रोड स्थित शांति सेवा सदन नर्सिंग होम में प्रसव के लिए एक महिला भर्ती हुई. महिला का झोलाछाप डॉक्टर ने ऑपरेशन कर दिया इससे बच्ची की मौत हो गई. वहीं प्रसूता जिंदगी और मौत से जूझ रही है. फिलहाल थाने में मामला दर्ज कर लिया गया.
बरकट्ठा प्रखंड के शिलाडीह निवासी व राजद नेता हसमत अली की भतीजी गजला परवीन 27 अगस्त को प्रसव के लिए नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया, जहां झोला छाप डॉक्टरों ने नॉर्मल डिलेवरी कहकर भर्ती किया.
मरीज का दो जगह ऑपरेशन कर दिया. इससे नवजात की हालत गंभीर हो गई. आनन फानन में नवजात शिशु को रेफर हजारीबाग किया गया, जहां नवजात की मौत हो गई. प्रसूता की हालत खराब देखकर झोलाछाप डॉक्टर सहित स्टाफ नर्सिंग होम से फरार हो गए. मरीज की हालत चिंता जनक बनी हुई है.