हजारीबाग: जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर और रेगुलेटर चोरी मामले में प्रत्येक दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. वहीं जांच की गति भी तेज है. इसी बीच ऑक्सीजन चोरी मामले में बर्खास्त मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जिला लेखा प्रबंधक भोला शंकर गुप्ता भी अब सामने आए और सफाई देते हुए कहा कि मुझे फंसाया गया है. मामले की जांच होने दीजिए तभी खुलासा होगा.
ये भी पढ़े-हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में लाचारों की भूख मिटाने में जुटा बॉवा, जानें पूरी कहानी
पूरे मामले की अच्छे से जांच हो: भोला शंकर गुप्ता
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर और रेगुलेटर चोरी मामले में बर्खास्त हुए भोला शंकर गुप्ता ने सफाई देते हुए कहा है कि इस मामले की अच्छे से जांच होनी चाहिए, तभी दूध का दूध और पानी का पानी होगा. वहीं उन्होंने कहा कि मैं अब न्याय के लिए कानून का दरवाजा खटखटाने जा रहा हूं. इस पूरे प्रकरण में उनका कहना है कि मुझे फंसाया गया है.