हजारीबाग:चौपारण प्रखंड के बेला गांव में पूर्व मुखिया मुरली प्रसाद दांगी के नेतृत्व में नया राशन कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि विधायक उमा शंकर अकेला ने 150 नए राशन कार्ड बांटे.
विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि जनता मेरे लिए सर्वोपरि है और उनका काम करना मेरी पहली प्राथमिकता होती है. जनता का काम आसानी से हो इसके लिए सभी विभागों का प्रतिनिधि मनोनीत किए हैं. उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए सदैव तत्पर रहता हूं.