हजारीबाग: जिले में पुलिस बैरक की स्थिति बेहद खराब थी. नया पुलिस बैरक भवन बनकर तैयार हो गया है. लगभग एक करोड़ की लागत से नए बैरक का निर्माण कराया गया है. सोमवार को बैरक का विधिवत उद्घाटन हजारीबाग रेंज के डीआईजी, एसपी समेत अन्य पदाधिकारियों ने किया.
हजारीबाग में नया पुलिस बैरक बनकर तैयार, डीआईजी ने किया विधिवत उद्घाटन - नए बैरक का निर्माण
हजारीबाग में नया पुलिस बैरक भवन बनकर तैयार हो गया है. सोमवार को बैरक का विधिवत उद्घाटन हजारीबाग रेंज के डीआईजी, एसपी समेत अन्य पदाधिकारियों ने किया. एनटीपीसी ने यह भवन बनाकर विभाग को सौंपा है.
पुलिस बैरक का उद्घाटन
इसे भी पढे़ं: हजारीबागः BDO ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, 3 बीएलओ मिले अनुपस्थित
हजारीबाग रेंज के डीआईजी ने कहा कि यह हमारी पहली जिम्मेदारी होगी कि आपने क्षेत्र जहां रहते हैं और काम करते हैं उसे साफ रखें, भवन तो बन जाते हैं, लेकिन साफ सफाई की सबसे बड़ी समस्या होती है. उन्होंने जवानों से बैरक को साफ रखने की अपील की है. हजारीबाग पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि भवन बनने के बाद जवानों को काफी सहूलियत होगी. ऐसे में उनके कार्य क्षमता में भी वृद्धि होगी.