झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः बैरंग लौटी NDRF की टीम, 72 घंटे के ऑपरेशन में भी नहीं मिला शव

हजारीबाग के बड़ा झील में डूबे युवक का शव अब तक नहीं मिला. 12 मार्च से NDRF की टीम ने 72 घंटे का रेस्क्यू आपरेशन चलाया लेकिन शव नहीं निकाला जा सका.

ndrf-team-did-not-find-dead-body-even-after-72-hours-of-rescue-operation-in-hazaribag
NDRF की टीम

By

Published : Mar 15, 2021, 8:23 AM IST

Updated : Mar 15, 2021, 8:33 AM IST

हजारीबागः शहर के बड़ा झील में 11 मार्च को डूबा युवक का शव निकालने के लिए पहुंचा एनडीआरएफ की टीम को बैरंग लौटना पड़ा. 12 मार्च को NDRF की टीम हजारीबाग पहुंची थी, उसके बाद ऑपरेशन चलाया जा रहा था, 72 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. लेकिन शव झील से निकाला नहीं जा सका. ऐसे में अब मृतक के परिजन झील की ओर टकटकी निगाह लगाकर बैठे हैं.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें-हजारीबागः एनडीआरएफ की टीम कर रही शव की तलाश, नहाने के दौरान झील में डूबा था युवक


हजारीबाग बड़ा झील के किनारे महिलाएं अपने परिवार के युवक को अंतिम बार देखने की लालसा में झील की ओर टकटकी निगाह से देख रही है. 11 मार्च को दिलीप मलिक बड़ा झील में डूब गया था. उसे डूबते हुए परिजनों ने अपनी आंखों से देखा था. 11 मार्च से लगातार शव निकालने के लिए ऑपरेशन भी चलाया गया, पर सफलता नहीं मिली. एनडीआरएफ की टीम 12 मार्च को हजारीबाग पहुंची थी और 12 मार्च से ऑपरेशन चलाया जा रहा था.

72 घंटा से अधिक बीत जाने के बाद टीम खाली हाथ लौट गई, ऐसे में पूरा परिवार काफी परेशान है. अपने परिवार के सदस्य को अंतिम बार देखने की लालसा में झील की ओर टकटकी निगाह लगाए हुए हैं. मृतक की पत्नी कहती हैं कि हम लोग क्या करे समझ में नहीं आ रहा है, जहां मेरे पति का शव नहीं निकला है तो दूसरी ओर मेरे दो दो बच्चे हैं. उनका लालन-पालन कैसे होगा यह सबसे बड़ी चुनौती मेरे सामने है. उन्होंने यह भी कहा कि रांची से आई टीम ने बहुत कोशिश किया, झील में बहुत दलदल होने के कारण वो शव नहीं निकल पाए और वापस लौट गए. परिजनों ने कहा कि हम लोगों को यही उम्मीद है कि अगर शव मिल जाता तो हम लोग अपने घर के युवक का अंतिम संस्कार कर पाते.

इसे भी पढ़ें- 24 घंटे बाद भी नहीं निकाला जा सका है झील में डूबे युवक का शव, अब एनडीआरएफ की टीम करेगी तलाश

कैसे हुआ था हादसा
दिलीप मलिक 11 मार्च को झील के किनारे नहा रहा था और इसी बीच वह तैरने के लिए झील पर उतर गए और फिर वापस नहीं लौटा. जिसके बाद इसकी सूचना जिला प्रशासन को दिया गया. जिला प्रशासन ने रांची एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी. एनडीआरएफ की टीम हजारीबाग पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था.

Last Updated : Mar 15, 2021, 8:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details