हजारीबागः चरही थाना क्षेत्र से टीपीसी उग्रवादी संगठन का हार्डकोर उग्रवादी सुरेश हेंब्रम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चरही थाना क्षेत्र में टेरर के रूप में जाना जाने वाला टीपीसी का उग्रवादी सुरेश हेंब्रम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हजारीबाग पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुरेश हेंब्रम लेवी वसूलने के लिए चरही की ओर आ रहा है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए चरही के 14 माइल के पास सुरेश हेंब्रम को गिरफ्तार किया गया है.
हजारीबागः टीपीसी उग्रवादी संगठन का नक्सली गिरफ्तार, लेवी वसूलने आ रहा था
हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र के कुख्यात नक्सली सुरेश हेंब्रम को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को उसकी कई मामलों में तलाश थी.
गिरफ्तारी के समय उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है. बताया गया कि इस मोबाइल से वह लेवी वसूलने और अपने संगठन के कामों के लिए उपयोग करता था. अब पुलिस उसकी निशानदेही पर अन्य क्षेत्रों में छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस को कई मामले में इसकी तलाश थी.
वह पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अंतर्गत निर्माण किए जा रहे जल मीनार एवं वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में लेवी के लिए मजदूरों के साथ मारपीट और मोबाइल लूटने की घटना को भी अंजाम दे चुका है. वहीं चनारो में भी जल मीनार के कार्य में लेवी वसूलने का आरोप पर है. माना जा रहा है कि वह एरिया कमांडर बलजीत का राइट हैंड भी रहा है.