झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः राष्ट्रीय लोक अदालत में 883 पेंडिंग मामले निपटे, बैंक रिकवरी के 2147 केस का निस्तारण - हजारीबाग प्रधान जिला जज सत्य प्रकाश श्रीवास्तव

नालसा एवं झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार हजारीबाग द्वारा शनिवार 12 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया.जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित इस राष्ट्रीय लोक अदालत में 883 पेंडिंग मामलों में 12,25,04,629 रुपये का सेटलमेंट हुआ.

राष्ट्रीय लोक अदालत

By

Published : Mar 12, 2022, 10:50 PM IST

हजारीबाग: नालसा एवं झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार हजारीबाग द्वारा शनिवार 12 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया.जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित इस राष्ट्रीय लोक अदालत में 883 पेंडिंग मामलों में 12,25,04,629 रुपये का सेटलमेंट हुआ.

ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय लोक अदालत में 11 हजार 41 मामले निपटे, मुकदमों में हुई सुलह

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला जज सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, कुटुंब न्यायाधीश योगेश कुमार, जिला जज प्रथम एसपी सिंह, सीजेएम रीचा श्रीवास्तव, बार संघ अध्यक्ष राजकुमार, बार संघ सचिव सुमन सिंह और पीएलए के चेयरमैन ने संयुक्त तौर पर दीप जला कर किया. इस मौके पर प्रधान जिला जज एसपी श्रीवास्तव ने कहा कि लोक अदालत सस्ता व त्वरित न्याय पहुंचाने का सबसे सुलभ माध्यम है. इसे ज्यादा-से-ज्यादा अपनाएं.


मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए तेरह बेंचों का गठन किया गया था. जिसमें वैवाहिक संबंधी बेंच में 02 मामले, मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिनियम के तहत 12 मामले, भू-अर्जन के 76 मामले, आपराधिक सुलहनीय 331 मामले, बिजली के 63 मामले और बैंक रिकवरी से संबंधित 188 मामलों का निपटारा हुआ. इसके साथ ही चेक बाउंस के 36 मामले, सिविल के 04 मामले और श्रम न्यायालय के 01 मामलों का निष्पादन इस लोक अदालत में किया गया.



बैंक रिकवरी के 2147 केसों में 78,72,388 रुपये, क्रिमिनल वाद के 331 निष्पादन में 12,54,200 रुपये, बिजली विभाग वाद में 63 मामलों पर 6,76,000 रुपये की वसूली की गई. इसके अलावा एनआई एक्ट के 36 वाद पर 1,05,92676 रुपये का समझौता हुआ. वहीं अन्य 368 वाद, एवं बीएसएनएल के वाद में वसूली की गई. साथ ही मोटर दुर्घटना के वादों का भी सेटलमेंट हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details