हजारीबाग:भारतीय जनता पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 की तैयारी में जुट गई है. इस बार पार्टी ने 65 प्लस का लक्ष्य रखा है. इसे लेकर मांडू विधानसभा के विष्णुगढ़ प्रखंड में बिहार सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया.
विधानसभा चुनाव का भले ही तारीख का ऐलान नहीं हुआ हो, लेकिन बीजेपी चुनाव को लेकर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरत रही है. इसे लेकर मांडू विधानसभा क्षेत्र के विष्णुगढ़ प्रखंड में झारखंड चुनाव सह प्रभारी और बिहार सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया, जिसके बाद कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है.
इसे भी पढ़ें:-सोशल मीडिया को और दुरुस्त करने में लगी भाजपा, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कर रही तैयारी
सरकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने की अपील
नंदकिशोर यादव ने कहा कि कार्यकर्ता के बल पर ही पार्टी चुनाव लड़ती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचकर सरकारी योजना के बारे में जानकारी देने की अपील की. नंदकिशोर यादव ने कार्यकर्ताओं से पार्टी की रूपरेखा और भविष्य की जानकारी भी जनता के बीच जाकर देने को कहा. बैठक के दौरान हजारीबाग जिला अध्यक्ष टुडू गोप समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.
जेएमएम ने 2014 में बीजेपी को दिया था शिक्स्त
पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो मांडू विधानसभा से झारखंड मुक्ति मोर्चा के जयप्रकाश भाई पटेल ने बीजेपी के महेश सिंह को लगभग 4 हजार वोट से शिकस्त दी थी. ऐसे में मांडू झारखंड मुक्ति मोर्चा का गढ़ के रूप में भी जाना जाता है, लेकिन इन दिनों मांडू विधानसभा पूरे झारखंड में काफी सुर्खियों में है, क्योंकि यहां के वर्तमान विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने अपने ही पार्टी के खिलाफ बगावत छेड़ दिया है. उन्होंने बीजेपी में जाने का मन भी बना लिया है. जयप्रकाश भाई पटेल आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में भी लग गए हैं.
इसे भी पढ़ें:-राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य पहुंचे हजारीबाग, की योजनाओं की समीक्षा
बीजेपी मांडू में जमाना चाह रही कब्जा
बीजेपी चाहती है कि मांडू विधानसभा से बीजेपी का ही उम्मीदवार जीत हासिल करे. इसे लेकर यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, लेकिन यह देखने वाली बात होगी कि पार्टी इस बार किसे मांडू से उम्मीदवार बनाती है और जनता का उन्हें कितना सहयोग मिलता है.