हजारीबागः जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए नमो फुटबॉल टूर्नामेेंट का आयोजन पिछले 4 सालों से किया जा रहा है. इस वर्ष भी 25 अगस्त से जिले के अलग-अलग प्रखंडों में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है.
25 अगस्त से 20 सितंबर फुटबॉल टूर्नामेंट
यह टूर्नामेंट जिले के 4 प्रखंड कटकमदाग, सदर, कटकमसांडी और दारू में 25 अगस्त से प्रारंभ होगा और 20 सितंबर को समाप्त होगा. सदर विधानसभा के विधायक मनीष जयसवाल प्रत्येक साल नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करवा रहे हैं. यह चौथा साल है जब टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. 2016 में कटकमदाग प्रखंड में करीब तीन दर्जन टीमों के बीच इस टूर्नामेंट की शुरुआत की गयी थी. इस वर्ष के टूर्नामेंट में ग्रामीण क्षेत्रों की लगभग 300 टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य हजारीबाग का लोकप्रिय खेल फुटबॉल को स्थापित करना है.
मनीष जायसवाल ने टूर्नामेंट के जर्सी का लोकार्पण किया
इस टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर भाजपा कार्यकर्ता को विशेष रूप से तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. आने वाले समय में झारखंड में विधानसभा चुनाव भी होना है, ऐसे में खेल के जरिए विधायक आम जनता के पास पहुंचने का प्रयास करेंगे. सफल आयोजन के लिए मनीष जायसवाल ने बड़ी पुरस्कार राशि का भी ऐलान किया है. साथ ही जीतने वाली टीम को मेडल देखकर सम्मानित किया जाएगा. इस दौरान मनीष जायसवाल ने नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का जर्सी का भी लोकार्पण किया. विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से आग्रह किया कि वह बढ़-चढ़कर टूर्नामेेंट में हिस्सा लें और अपनी टीम को उतारें.