हजारीबाग: बड़कागांव प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवेश कुमार साव ने किसानों के बीच सरसों बीज का वितरण किया. बड़कागांव प्रखंड को 360 किलो सरसों बीज का आपूर्ति की गई है. 2 किलो सरसों का बीज चकबंदी के तहत 1 एकड़ में लगाने का निर्देश दिया गया है.
हजारीबाग: किसानों के बीच सरसों बीज का वितरण
हजारीबाग के बड़कागांव में मंगलवार को सरसो बीज का वितरण किया गया. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाना सरकार का उद्देश्य है.
इसी के आलोक में मंगलवार को गरसूला पंचायत के किसानों के बीच सरसों बीज वितरण किया गया. इस अवसर पर बीडीओ साव ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समय-समय पर बीज, दवा एवं कृषि ऋण देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसका भरपूर लाभ किसान उठाएं. क्योंकि हमारा देश कृषि प्रधान देश है और इसके बगैर जीवन जीना असंभव है.
साव ने कहा कि बड़कागांव प्रखंड में मेहनतकश किसान हैं. यहां के किसानों के उत्पादन वस्तुएं देश के अन्य राज्यों तक निर्यात किए जाने में विख्यात है. बता दें कि पूरे हजारीबाग जिले को कृषि विभाग द्वारा 4,000 किलो सरसों की आपूर्ति की गई है, जिले के हर प्रखंड को सरसों का बीज मुहैया कराया है.