हजारीबागःजिले में कई दिनों से यह विवाद गहराता जा रहा है कि आखिर कोरोना संक्रमित की मौत होने के बाद उसके अवशेष को कौन डिस्पोज करेगा. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्राथमिकता के साथ दिखाया था, जिसके बाद मुर्दा कल्याण समिति ने आगे आकर मदद करने का भरोसा दिलाया है.
खबर का असरः हजारीबाग में शव के अवशेष को उठाने की जिम्मेदारी ले रहा मुर्दा कल्याण समिति - मुर्दा कल्याण समिति ने शव को डिस्पोज करने की जिम्मेदारी ली
हजारीबाग में कोरोना संक्रमितों के शव के अवशेष को डिस्पोज करने की खबर पिछले कई दिनों से ईटीवी भारत ने प्रकाशित की थी. इस खबर को मुर्दा कल्याण समिति ने संज्ञान में लेते हुए कोरोना संक्रमितों के शव को डिस्पोज करने की जिम्मेदारी ली है.
मुर्दा कल्याण समिति ने ली शव के अवशेष को उठाने की जिम्मेदारी.
इसे भी पढ़ें-ग्लोबल टाइगर डे: 'क्यों जरूरी है टाइगर' विषय को लेकर आयोजित हो रहा है रेडियो खांची में विशेष कार्यक्रम
सैकड़ों शवों का किया है अंतिम संस्कार
बता दें कि मोहम्मद खालिद ने अब तक सैकड़ों शवों का अंतिम संस्कार किया है. ऐसे में समाज में उनकी प्रतिष्ठा भी है. उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीज के शव के अंतिम संस्कार के बाद पड़े अवशेष को डिस्पोज करने का भी बीड़ा उठाया है. उनका यह कदम सराहनीय है. समाज के हर एक तबके को इनसे सीख लेने की जरूरत है.