हजारीबाग: 5 सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जिससे पूरा शहर गंदगी के ढेर में तब्दील हो गया है. हड़ताली कर्मचारियों ने नगर निगम कार्यालय में ताला भी लगा दिया है.
हजारीबाग नगर निगम के सफाईकर्मी अपने बकाया वेतन, स्थायीकरण, वेतन वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. हड़ताल पर जाने से शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गया है. सफाईकर्मियों कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है, तब तक हम वापस काम पर नहीं लौटेंगे.नगर निगम गेट में ताला लगने के बाद से जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी निगम कार्यालय में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं.
ऐसे में पूरा हजारीबाग कूड़ेदान के रूप में परिवर्तित हो चुका है और जिसको देखने वाला कोई नहीं है.वहीं नगर निगम के सफाईकर्मी दिनभर नगर निगम कार्यालय के आसपास जमा रहते हैं. जहां वह अपने लिए एक ही जगह पर खाने की व्यवस्था भी किए हुए हैं. वहीं से वह आंदोलन की रूपरेखा बनाते हैं.