हजारीबाग: लॉकडाउन में जिले के कई पंचायतों के मुखिया बेहतर कार्य कर रहे हैं. मुखिया न केवल बड़े शहरों से आ रहे लोगों की स्वास्थ्य सर्वे करवाने और क्वॉरेंटाइन में रहने को प्रेरित कर रहे हैं. ब्लकि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए उनको व्यायाम करवा रहे हैं.
मुखिया करवा रहे हैं योग
हजारीबाग जिला के टाटीझरिया प्रखंड के अमनारी विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में मुखिया राम प्रसाद कुशवाहा वहां रखे गए लोगों को सुबह-शाम योग करवा रहे हैं. ऐसा करवा कर वे उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा रहे हैं तो दूसरी ओर समय का सदुपयोग भी हो रहा हैं. मुखिया राम प्रसाद कुशवाहा मानते हैं कि वहां रखे गए लोग देश के कई शहरों से जैसे-तैसे पहुंचे हैं. ऐसे में भोजन के साथ-साथ उन्हें रोगों से लड़ने के लिए भी शारीरिक मजबूती आवश्यक है. इसी को ध्यान में रखकर सुबह शाम उनको व्यायाम करवाया जा रहा है.