झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जिला प्रशासन के साथ सांसद ने की बैठक, ज्वलंत मुद्दों पर हुई चर्चा - जिला प्रशासन

जिले के सांसद जयंत सिन्हा इन दिनों जिले में गिरती कानून व्यवसथा को लेकर काफी चिंतित हैं. इसी क्रम में उन्होंने हजारीबाग के उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल के साथ बैठक की, जिस दौरान उन्होने जिले के ज्वलंत मुद्दों पर बातचीत की.

MP's meeting with district administration
सांसद जयंत सिन्हा

By

Published : Feb 3, 2020, 7:26 PM IST

हजारीबाग:जिले के सांसद जयंत सिन्हा इन दिनों जिले में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर काफी चिंतित हैं. इस क्रम में उन्होने हजारीबाग के उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल के साथ बैठक की, जिस दौरान उन्होने जिले के ज्वलंत मुद्दों पर बातचीत की.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें - मंगलवार को रांची के कई इलाकों में बत्ती रहेगी गुल, जानिए वजह

क्या कहा सांसद ने
इस बैठक के दौरान मुख्य रूप से तीन से चार मुद्दे रहे, जिसके अंतर्गत हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने जिले में गिरती विधि व्यवस्था पर उन्होंने चिंता जाहिर की साथ ही साथ दिशानिर्देश भी जारी किया है कि हजारीबाग में विधि व्यवस्था दुरुस्त किया जाए. हजारीबाग में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा है कि वह इसे जल्द से जल्द इसे ठीक करें. भारी वाहनों का प्रवेश शहर में दिन के समय ना हो और इसे लेकर रूपरेखा भी तैयार करने को कहा है. बड़कागांव में भूमि अधिग्रहण को लेकर जो विस्थापन की समस्या गहराती जा रही है, उस समस्या को दूर करने को लेकर भी जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details