झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः पेयजल समस्या से निजात दिलाने की पहल, सांसद ने किया योजना का शिलान्यास - पेयजल समस्या से हजारीबाग को मिलेगी निजात

हजारीबाग के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के कई गांवो में पानी की समस्या से निजात के लिए पेयजल आपूर्ति योजना के तहत निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसको लेकर कोडरमा सांसद और बरकठ्ठा विधायक ने मंगलवार को आधारशिला रखी. जिसकी लागत 17 करोड़ रुपये है.

शिलान्यास करती अन्नपूर्णा देवी

By

Published : Aug 21, 2019, 7:41 AM IST

हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र घरोजा गांव में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गयी. कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी और स्थानीय विधायक और झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप पेयजल आपूर्ति निर्माण कार्य की आधारशिला रखी. पेयजल आपूर्ति निर्माण कार्य में कुल 17 करोड़ खर्च होंगे.

देखें पूरी खबर

पेयजल आपूर्ति योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्य से घरोजा गांव के लोगों में खुशी का माहौल है. निर्माण कार्य पूरा हो जाने से गांव के लोगों को पानी की समस्या नही होगी. पेयजल आपूर्ति निर्माण कार्य योजना 17 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रही है. जो 2 सालों में बनकर पूरी होगी.

कार्यक्रम के दौरान सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि सरकार द्वारा लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजना चलाए जा रहे हैं. सरकार ने जल संचय को लेकर भी कई योजनाओं को चला रखा है. 'जल है तो कल है' और खेत का पानी खेत में, घर का पानी घर में रखने के लिए सरकार ने योजना बनायी है. साथ ही जल संचय को लेकर कहा कि तालाब, कुआं और खेतों में मेढ़ बनाकर जल संचय कर आने वाले दिनों के लिए पानी को सुरक्षित रखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे झारखंड विधानसभा के नये भवन का उद्घाटन, 15 सितंबर के बाद तय होगी तारीख

इस मौके पर बरकट्ठा विधायक जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि जनता को शुद्ध पेयजल मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है. इस पेयजल योजना के तहत घरोजा, खरीओ और गोहाल पंचायत के कुल 16 गांवों को शुद्ध पेयजल मुहैया होगी. सरकार जल संचय को लेकर पनसोखा, तालाब और खेतों में मेढ़ का निर्माण करवा रही है. साथ ही इस कार्य के लिए जनआंदोलन के रूप में जनप्रतिनिधि और आम नागरिक लगे हुए हैं. कार्यक्रम में हजारीबाग जिला परिषद उपाध्यक्ष चंदन देवी, प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश राम, जिला परिषद सदस्य और प्रखंड के कई मुखिया प्रतिनिधि भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details