हजारीबाग: इन दिनों पूरे देश भर में द कश्मीर फाइल्स फिल्म की चर्चा हो रही है. राजनेता और आम जनता एक साथ विभिन्न थियेटर में the kashmir files फिल्म देखने के लिए उमड़ रहे हैं और यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उस दौर में कश्मीर में पंडित समुदाय के साथ क्या हुआ. ऐसे में हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा भी हजारीबाग में कश्मीर फाइल देखने पहुंचे. जब वे फिल्म देखकर बाहर निकले तो उनकी आंखें नम थीं. फिल्म देखने के बाद उन्होंने किसी से बात नहीं की, बल्कि चुपचाप गाड़ी में बैठ कर घर के लिए निकल पड़े.
ये भी पढ़ें-JK killings :कहां हैं FIR, 30 सालों तक पुलिस ने क्यों नहीं की जांच ?
सांसद जयंत सिन्हा ने देखी फिल्म द कश्मीर फाइल्स, समर्थकों संग फिल्म देखने पहुंचे थे सांसद
सांसद जयंत सिन्हा ने रविवार को हजारीबाग में समर्थकों के साथ द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखी.
हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा रविवार को अपने समर्थकों एवं आम जनता के साथ द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने के लिए हजारीबाग में सिनेमाघर पहुंचे. जब सांसद फिल्म देखकर बाहर निकले तो उनकी आंखें नम थीं. समर्थकों ने बताया कि वह फिल्म के दौरान ही कई बार भावुक हो गए थे. उनके नजदीकियों ने बताया कि लिफ्ट से उतरने के दौरान वह कई बार अपनी आंखों से आंसू पोछ रहे थे. वो इतने भावुक थे कि सिनेमा देखने के बाद किसी कार्यकर्ता से बात भी नहीं की. मीडिया से भी कोई बात नहीं की और चुपचाप गाड़ी में बैठ कर अपने घर चले गए.
जब उनके बारे में हजारीबाग भाजपा के जिला अध्यक्ष से पूछा गया तो उनका भी कहना था कि फिल्म भी ऐसी है कि कोई भी भावुक हो जाए. वहीं जयंत सिन्हा के काफी नजदीकी और भारतीय जनता पार्टी के नेता भाई अभिमन्यु प्रसाद ने भी कहा यह फिल्म आज बनी है. लेकिन दर्द बहुत पुराना है .उस दर्द के कारण ही सांसद भी काफी परेशान हैं. भावुकता उनके चेहरे पर दिखी.