हजारीबाग: जिला में रामनवमी का जश्न जारी है. दो साल बाद हजारीबाग में रामनवमी जुलूस का नजारा दिख रहा है. जिले में 36 घंटों तक चलने वाले जुलूस में हर एक आम खास सड़कों पर नजर आ रहे हैं. ऐसे में हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने भी जुलूस में हिस्सा लिया और जमकर शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान सांसद जयंत सिन्हा ने सड़क पर पुश अप्स (Push ups) किया.
हजारीबाग के रामनवमी जुलूस में शामिल हुए सांसद जयंत सिन्हा, सड़क पर किया पुश अप्स - हजारीबाग के सांसद
हजारीबाग में रामनवमी जुलूस के दौरान सांसद जयंत सिन्हा भी पीला कुर्ता और हाथ में तलवार लिए नजर आए. जुलूस में शामिल सांसद जयंत सिन्हा ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए सड़क पर पुश अप्स किए.
इसे भी पढ़ें:Ram Navami in Hazaribag: हजारीबाग में रामनवमी का जश्न जारी, राममय हुआ शहर
हजारीबाग की रामनवमी बेहद खास होती है, जो भी व्यक्ति हजारीबाग से ताल्लुकात रखता है. वह इस जुलूस के साथ खड़ा भी नजर आता है. हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा भी दशमी जुलूस के दौरान राम भक्तों के साथ जुलूस का हिस्सा बने और जमकर जय श्रीराम का घोष किया. रामनवमी जुलूस में यह परंपरा रही है कि राम भक्त शक्ति प्रदर्शन करते हैं. कोई लाठी धुनता है तो कोई तलवार तो कोई मुगदर. ऐसे में जयंत सिन्हा ने आज झंडा चौक पर ही पुश अप्स (Push ups) किया और लोगों को बताया कि वह भी आम जनता के साथ हैं. पीला कुर्ता, हाथ में तलवार और जय श्री राम यह आज की पहचान है. इस रंग में हजारीबाग के सांसद भी रंगे नजर आए.