चौपारण, हजारीबागः सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा एक लंबे समय (लगभग 8 माह) बाद चौपारण पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के माध्यम से क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए. इस दौरान सबसे पहले सिंघरावां मोड़ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहां कार्यकर्ताओं ने मुख्य रूप से सिंघरावां मोड़ पर अंडर पास, भूमि अधिग्रहण के बाद मुआवजा का भुगतान नहीं होना और स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाने की बात रखा गया. इस पर अपने जवाब में सांसद ने बारी-बारी से सब सवालों का जवाब दिया
लोगों को कोरोना से बचने की सलाह
सबसे पहले सांसद ने कोरोना के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए लोगों को उसे बचने की सलाह दी. इसके लिए सामाजिक दूरी, मास्क पहनना अनिवार्य और साबुन से हाथ धोना पर जोर दिया. इस पर सांसद ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए सतर्कता बरतने की अभी भी सख्त जरूरत है. अपने संबोधन में सांसद ने सबसे अधिक समय कोरोना की जानकारी पर दिया. उसके बाद कहा कि यहां से राजेंद्र चंद्रवंशी, रामलखन राणा और मंडल अध्यक्षों की ओर से अंडरपास के लिए मांग की गई थी. इन लोगों और ग्रामीणों की मांग पर हमने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बात कर पहल किया तो अंडरपास बनने की स्वीकृति मिल चुकी है. स्थानीय मामलों को लेकर सांसद ने कहा कि जमीन का मुआवजा और स्थानीय प्रशासन से जुड़े जो भी मामले हैं उसे हजारीबाग में डीसी और एसपी के साथ बैठक कर समाधान किया जाएगा.