झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सांसद जयंत सिन्हा ने दो अलग-अलग जगहों पर चलाया सदस्यता अभियान, सैकड़ों कार्यकर्ताओं को जोड़ा

हजारीबाग में सांसद जयंत सिन्हा ने दो अलग-अलग जगहों में कर्यक्रम किया. इन दोनों कार्यक्रमों में सैकड़ों की संख्या में नए कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा और पार्टी की सोच पर आगे चलने की बात कही.

सांसद जयंत सिन्हा

By

Published : Aug 12, 2019, 11:58 PM IST

हजारीबाग: जिले में अंतिम सोमवारी भारतीय जनता पार्टी के लिए बेहद खास रहा. इस अवसर पर भारत सरकार के पूर्व मंत्री व वर्तमान सांसद जयंत सिन्हा ने सैकड़ों नए कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई, जिसमें मुख्य चेहरे राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह उपाध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद देव शामिल है.

देखें पूरी खबर

सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा

अटल भवन सभागार में भाजपा की विकास नीति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रघुवर दास से प्रभावित होकर राजद के प्रवक्ता सह उपाध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष भुनेश्वर पटेल के साथ-साथ कई संगठन के सदस्यों ने भाजपा का दामन थामा. इस दौरान हरीश श्रीवास्तव ने कहा कि उनका इस पार्टी का दामन थामने का मुख्य कारण नरेंद्र मोदी का चेहरा है जो देश के विकास और देश हित के बारे में सोच रहे हैं. दूसरी कोई भी पार्टी देश हित के बारे में नहीं सोच रही है.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग: 16 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है नावाडीह में डिग्री कॉलेज, शिक्षा के क्षेत्र में होगा विकास

पार्टी राष्ट्रहित को मानती है सर्वोपरि
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद देव ने भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा का दामन थाम लिया है. उन्होंने कहा कि देश के लिए सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही सोच रही है और दूसरी कोई भी पार्टी देश हित में काम नहीं कर रही है. इस कारण उन्होंने पार्टी का दामन थामा है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के सांसद जयंत सिन्हा ने पार्टी के सिद्धांत के बारे में बताया कि यह पार्टी राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानती है.

राम मंदिर पर भी पार्टी स्थित है अपने स्टैंड पर
जयंत सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो वादा जनता से किया था उसे महज 3 महीने में पूरा कर दिया है. उन्होंने कहा कि अभी यह ट्रेलर है. फिल्म अभी बाकी है. वहीं, हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि मोदी सरकार चुनाव के वक्त धारा 370 के विषय में जो वादा किया था उसे पूरा कर लिया है और अब राम मंदिर पर भी पार्टी अपने स्टैंड पर स्थित है और जल्द ही इसे भी पूरा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details