झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः बीजेपी से बागी सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, 25 नवंबर को करेंगे नामांकन - झारखंड महासमर

बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से नाराज हजारीबाग के सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार का मूड बदलता हुआ नजर आ रहा है. बालेश्वर ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का भी एलान कर दिया है. अब वह अपने समर्थकों से उनकी राय जानने के लिए बैठक कर रहे हैं और सलाह ले रहे हैं.

सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार

By

Published : Nov 23, 2019, 4:55 PM IST

हजारीबागः जयंत सिन्हा के सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी का निकट नहीं मिलने पर बागी हो गए हैं. जिसके चलते उन्होंने झारखंड युवा विकास संघ के बैनर तले निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है. बीजेपी के बागी उम्मीदवार के तौर पर 25 नवंबर को बालेश्वर नामांकन करेंगे.

देखें पूरी खबर


नामांकन से पहले बालेश्वर कुमार बड़कागांव प्रखंड के मुख्य चौक स्थित सोनी धर्मशाला में बैठक कर अपने समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं से राय-मशविरा कर रहे हैं. बैठक में बड़कागांव बीजेपी युवा मोर्चा ने बालेश्वर कुमार को समर्थन देने का भरोसा जताया है. फिलहाल, उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि सही समय आने पर सभी को सारी बातें पता चल जाएंगी.

ये भी पढ़ें-BJP में शामिल हुए पूर्व आईपीएस अधिकारी बने एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

वहीं, सूत्रों के अनुसार बीजेपी उम्मीदवार लोकनाथ महतो के समर्थकों ने बालेश्वर कुमार का मान मनोबल बढ़ाने की दौड़ शुरू हो गई है. अब बालेश्वर कुमार नामांकन करने से पहले तीनों बड़कागांव, केरेडारी और पतरातू प्रखंड के अपने समर्थकों का मन भापने के लिए उनसे मिल कर राय जानने की कोशिश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details