हजारीबागः जयंत सिन्हा के सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी का निकट नहीं मिलने पर बागी हो गए हैं. जिसके चलते उन्होंने झारखंड युवा विकास संघ के बैनर तले निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है. बीजेपी के बागी उम्मीदवार के तौर पर 25 नवंबर को बालेश्वर नामांकन करेंगे.
नामांकन से पहले बालेश्वर कुमार बड़कागांव प्रखंड के मुख्य चौक स्थित सोनी धर्मशाला में बैठक कर अपने समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं से राय-मशविरा कर रहे हैं. बैठक में बड़कागांव बीजेपी युवा मोर्चा ने बालेश्वर कुमार को समर्थन देने का भरोसा जताया है. फिलहाल, उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि सही समय आने पर सभी को सारी बातें पता चल जाएंगी.