हजारीबागः जिला में होमगार्ड के सफल अभ्यर्थियों का आंदोलन और भी तेज होता जा रहा है. होमगार्ड के सफल अभ्यर्थी मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे. इसके लिए पिछले 32 दिनों से आंदोलनरत लगभग 40 सफल अभ्यर्थियों का समूह मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए मंगलवार को हजारीबाग से पैदल ही रवाना हो गया है.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में होमगार्ड के सफल अभ्यर्थियों ने किया भिक्षाटन, नामांकन प्रक्रिया जल्द पूरी करने की मांग
हजारीबाग में होमगार्ड के सफल अभ्यर्थियों का समूह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करने के लिए हजारीबाग से रांची के लिए पैदल ही रवाना हो गया है. जिसमें लगभग 15 महिला शामिल हैं. होमगार्ड के सफल अभ्यर्थी पिछले 32 दिनों से हजारीबाग में आंदोलनरत हैं. नया समाहरणालय भवन के सामने उन लोगों ने अपना डेरा डाला हुआ है. सफल अभ्यर्थियों की मांग है कि जल्द से जल्द नामांकन पूरा किया जाए नहीं उनका आंदोलन इसी तरह चलता रहेगा. इस आंदोलन में महिला अभ्यर्थियों का भी संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है.
पिछले दिनों होमगार्ड के अभ्यर्थियों ने भिक्षाटन करके भी अपना विरोध दर्ज किया था. अब उन लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करने के लिए हजारीबाग से रांची के लिए पैदल ही निकले हैं. उनका कहना है कि वो लोग 3 दिन के अंदर मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचेंगे और उनको आपबीती सुनाएंगे. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री ने इस वर्ष को नियुक्ति वर्ष घोषित किया है लेकिन हजारीबाग में अनियमितता के कारण उनका नाम अब तक नामांकन नहीं हो पाया है. उपायुक्त ने पूरी नामांकन प्रक्रिया ही हजारीबाग में निरस्त कर दी है.