हजारीबाग: जिला के चौपारण में साधु का वेष धारण कर धर्म की आड़ में एक नाबालिग को भगाने का मामला सामने में आया है. यहां से एक 12 वर्षीय नाबालिग लड़की को साधु लेकर फरार हो गया. इस संबंध में लड़की के भाई ने थाना में आवेदन दिया है.
क्या है आरोप
थाना में दिए गए आवेदन में नाबालिग लड़की के भाई ने लिखा है कि गांव के बगल निखिल धाम में मेरी बहन पूजा करने जाती थी. वहां लगभग पांच साल से एक व्यक्ति साधु के वेष धारण किए हुए रहता था. साधु कई बार मेरे घर भी आ चुका है. 27 नवंबर को मेरी बहन लगभग 5:50 बजे घर से निकलकर मंदिर की ओर गई. आधा घंटा तक जब घर वापस नहीं लौटी तो खोजबीन करने लगे, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला. उसी समय से वह साधु भी मंदिर (निखिल धाम) से गायब हो गया. इतना ही नहीं साधु का मोबाईल भी बंद बताने लगा. भाई ने संदेह किया है कि वह साधु नाबालिग बहन को लेकर फरार हो गया है.
इसे भी पढ़ें-भारत बंद को लेकर अलर्ट पर झारखंड पुलिस ,5000 से अधिक जवान तैनात