हजारीबाग: बड़कागांव थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में बड़कागांव थाना में पोस्को एक्ट के तहत मुकेश और अरविंद को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
हजारीबाग में नाबालिग से दुष्कर्म, मामला दर्ज - नाबालिग से दुष्कर्म
हजारीबाग के बड़कागांव थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आवेदन में कहा गया है कि नाबालिग 4 अप्रैल को अपने घर में अकेली थी. उसी समय मुकेश और अरविंद आया और नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया.
आवेदन में कहा गया है कि नाबालिग 4 अप्रैल को अपने घर में अकेली थी. उसी समय मुकेश और अरविंद आया और नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने नाबालिग लड़की का मेडिकल जांच कराते हुए हजारीबाग न्यायालय में 164 का बयान भी दर्ज करवाया. इस संबंध में थाना प्रभारी स्वप्न कुमार महतो ने कहा है कि मामले में अनुसंधान शुरू कर दी गई है. जानकारी के अनुसार, बताया जाता है कि यह मामला प्रेम-प्रसंग का है. मामला उजागर होने के बाद एक युवक पर शादी करने का दबाव बनाया गया. बात नहीं बनने के बाद मामला थाना में दर्ज कराया गया.