हजारीबाग: चरही थाना क्षेत्र के सीसीएल तापिन नॉर्थ कोलियरी में आउटसोर्सिंग का काम कर रहे आरकेएस कंपनी के दो सुरक्षाकर्मियों पर दो महिलाओं ने छेड़ छाड़ और गोली चलाने का आरोप लगाया है. दोनों महिलाओं को सदर अस्पताल में भर्ती कराने के बाद थाने में FIR दर्ज कर लिया गया है.
छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारी गोली
जारी थाना अंतर्गत 2 महिलाओं ने छेड़छाड़ और गोली चलाने का आरोप दो सुरक्षाकर्मियों पर लगाया है. महिलाओं ने अपने आवेदन में लिखा है की आरकेएस कंपनी के दो सुरक्षाकर्मी हमलोगों को देख कर पास आ गए और गलत नियत से छेड़-छाड़ करने लगे.जिसका विरोध करने पर गोली मार देने की धमकी देने लगे. पीड़ित महिलाओं के मुताबिक उन लोगों ने जब भागने की कोशिश की तभी दोनों ने पिछे से उन पर गोली चला दिया. थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वहीं कंपनी प्रबंधक ने भी इस मामले में तफ्तीश की बात कही है.