झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ऑडिट करने आए मनरेगाकर्मी की मौत, परिजनों ने उठाए सवाल - ईटीवी भारत

हजारीबाग में सोशल ऑडिट करने आए मनरेगाकर्मी की अचानक मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने संदेहास्पद मौत पर सवाल खड़ा किया है.

पंकज उरांव का शव

By

Published : Jul 26, 2019, 8:28 PM IST

हजारीबागः जिला के बरकट्ठा ब्लॉक में सोशल ऑडिट करने आए मनरेगाकर्मी की अचानक मौत हो गई. मरने वाले का नाम पंकज उरांव है, जो गुमला के घाघरा का रहने वाला था.

देखें वीडियो


पंकज उरांव 2 दिन पहले सोशल ऑडिट करने बरकट्ठा पहुंचा था. रात में उसने खाना खाया और सोने चला गया. जब सुबह उसके कमरे में जाकर देखा गया तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था. इसकी जानकारी बरकट्ठा बीडीओ निर्मल सोरेन को दी गयी. जिन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय अस्पताल को दी.


डॉक्टरों ने जांच कर पंकज को मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना उसके परिजनों को दी गई, जो सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने संदेहास्पद मौत पर सवाल खड़ा किया है. बरकट्ठा अंचल विकास पदाधिकारी निर्मल सोरेन ने कहा कि मनरेगाकर्मी की मौत कैसे हुई है, यह बड़ा सवाल है. पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details