हजारीबागः जिला के बरकट्ठा ब्लॉक में सोशल ऑडिट करने आए मनरेगाकर्मी की अचानक मौत हो गई. मरने वाले का नाम पंकज उरांव है, जो गुमला के घाघरा का रहने वाला था.
ऑडिट करने आए मनरेगाकर्मी की मौत, परिजनों ने उठाए सवाल - ईटीवी भारत
हजारीबाग में सोशल ऑडिट करने आए मनरेगाकर्मी की अचानक मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने संदेहास्पद मौत पर सवाल खड़ा किया है.
![ऑडिट करने आए मनरेगाकर्मी की मौत, परिजनों ने उठाए सवाल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3955734-thumbnail-3x2-hzb.jpg)
पंकज उरांव 2 दिन पहले सोशल ऑडिट करने बरकट्ठा पहुंचा था. रात में उसने खाना खाया और सोने चला गया. जब सुबह उसके कमरे में जाकर देखा गया तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था. इसकी जानकारी बरकट्ठा बीडीओ निर्मल सोरेन को दी गयी. जिन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय अस्पताल को दी.
डॉक्टरों ने जांच कर पंकज को मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना उसके परिजनों को दी गई, जो सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने संदेहास्पद मौत पर सवाल खड़ा किया है. बरकट्ठा अंचल विकास पदाधिकारी निर्मल सोरेन ने कहा कि मनरेगाकर्मी की मौत कैसे हुई है, यह बड़ा सवाल है. पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.